बड़ी खबर

पश्चिम बंगाल में भी कैंसिल हूई 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, CM ममता बनर्जी की घोषणा


पश्चिम बंगाल में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने माध्यमिक (10वीं) और उच्च माध्यमिक (12वीं) की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है।

सीएम ममता बनर्जी ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि 10 के नतीजे जारी करने के लिए कक्षा 9वीं के अंक को आधार बनाया जाना चाहिए। वहीं कुछ लोगों की राय है कि कक्षा 9वीं का सिलेबस अलग है। बहुत सारे छात्र दसवीं और 12वीं के रिजल्ट के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं।



इस विषय को लेकर संबंधित प्राधिकरण सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं, सात दिन के अंदर इसपर फैसला लिया जाएगा। जिसमें छात्रों और टीचर्स की भी राय है। सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि सीबीएसई की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द (board exams canceled) करने के बाद से ही कई राज्यों ने अपने यहां 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। लेकिन बंगाल में अब तक परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला नहीं लिया गया था।

गौरतलब है कि बीते एक जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक बैठक के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी। उन्होंने कहा था कि छात्रों की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। सीबीएसई की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री (Minister of Education) फैसले लेने वाले थे लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जिसके बाद पीएम मोदी ने अधिकारियों संग बैठक की थी और यह फैसला लिया था। केंद्र के इस फैसले के बाद कई राज्यों ने भी अपने यहां बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था।

Share:

Next Post

Share Market: 228 अंक उछलकर 52300 के पार सेंसेक्स, निफ्टी भी उच्चतम स्तर पर हुआ बंद

Mon Jun 7 , 2021
मुबंई। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 228.46 अंकों (0.44 फीसदी) की तेजी के साथ 52,328.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.40 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़त […]