भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्थापना दिवस (Foundation Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं (Best Wishes) देते हुए प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 1 नवंबर का दिन है। मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है। हम सभी के लिए अत्यंत आनंद और गौरव का अवसर है कि दीपोत्सव के बाद हम राज्योत्सव मना रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर मध्यप्रदेश को देश का शीर्ष राज्य बनाने का संकल्प दोहराया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पांच वर्षों में मध्यप्रदेश को आर्थिक रूप से अर्थव्यवस्था को दोगुना मजबूत करने और सभी प्रकार के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार कई सारे सेक्टर में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि मध्यप्रदेश आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ रोजगार सृजन में भी देश का नंबर वन राज्य बने। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के युवा, किसान, और उद्यमी सभी मिलकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved