बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

कमलनाथ के गढ़ में रात गुजारेंगे CM मोहन यादव, गांव चलो अभियान के तहत कांग्रेस में सेंध लगाने की कोशिश

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) में भाजपा कांग्रेस (Congress) को सेंध लगाने के लिए लगातार अपने बड़े नेताओं को यहां पर भेज रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) यहां पर एक रात गुजरने वाले हैं। मुख्यमंत्री बीजेपी के ‘गांव चलो अभियान’ (Gaon Chalo Abhiyan) के तहत यहां पर रात बिताएंगे छिंदवाड़ा लोकसभा (LokSabha) सीट भाजपा (BJP) लगातार हारती आ रही है। इस बार इस सीट पर भाजपा का सबसे ज्यादा फोकस है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी इस अभियान में सक्रियता के साथ दिखाई दे रहे हैं, वह रायसेन जिले में एक रात गुजारेंगे।

इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा जाएंगे, लेकिन किस तारीख को जाएंगे यह भी तय नहीं हुआ है। वे अमरवाड़ा विधानसभा के हरई के अहारवाडा गांव में रात गुजारेंगे। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले के किस गांव में रात बिताएंगे, यह अभी थे किया जाना है। एक गांव में 24 घंटे बिताने की दौरान नेता ग्रामीण जनों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे, पार्टी के प्रचार के लिए दीवार लेखन करेंगे, मंदिरों में साफ सफाई करेंगे पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।


गांव चलो अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से लेकर सामान्य कार्य करता भी प्रवास करेंगे जिसमें कम डॉक्टर मोहन यादव छिंदवाड़ा, पूर्व सीएम शिवराज रायसेन और इसके अलावा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रीवा, पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया मंदसौर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर ग्रामीण, वीरेंद्र खटीक सागर, फगन सिंह कुलस्ते उमरिया, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे शहडोल, पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य दतिया, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ग्वालियर नगर, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार जिले के तीलोर और राकेश सिंह नर्मदा पुरम और प्रहलाद सिंह पटेल बालाघाट में इस अभियान के तहत रात में विश्राम करेंगे।

Share:

Next Post

भोपाल: छोला थाने का पुलिसकर्मी संतोष दांगी 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Sat Feb 10 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार में लगातार भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लोकायुक्त (Lokayukta) में कार्रवाई करते हुए भोपाल (Bhopal) के छोला थाने (Chola police station) के पुलिसकर्मी (policeman) को ₹10000 की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। बता दे विदिशा […]