देश मध्‍यप्रदेश

राहुल गांधी के बयानों पर CM मोहन का तीखा हमला, कहा- ‘भारत पूरा देश है, इसमें…’

मंदसौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने शनिवार (20 अप्रैल) को मंदसौर में बीजेपी (BJP) प्रत्यशी सुधीर गुप्ता का नामांकन भरवाने के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत में कई भाग होने का बयान दे रहे हैं. उन्हें इस प्रकार का बयान नहीं देना चाहिए. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीसरी बार सुधीर गुप्ता को जिताने की अपील भी जनता से की.

बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता का शनिवार को नामांकन दाखिल करवाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव मंदसौर पहुंचे. उन्होंने नामांकन दाखिल करने के साथ ही आम सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीजेपी से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे सुधीर गुप्ता को जीत दिलाने की अपील भी की.


पशुपतिनाथ महादेव का लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने केरल में चुनाव प्रचार के दौरान भारत के अलग-अलग भागों का उल्लेख किया है, जबकि भारत पूरा देश है, इसमें कोई अलग-अलग भाग नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि देश के दो टुकड़े करवाने में भी कांग्रेस का ही हाथ है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस दौरान मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की.

पशुपतिनाथ मंदिर बहुत ही प्राचीन है और ऐसी मान्यता है कि यह प्रतिमा शिवना नदी से प्रकट हुई थी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंदिर पहुंचने की सूचना पहले ही जारी हो गई थी, इसके चलते मंदिर परिसर में भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे.

‘इनके नाना, दादी और पिताजी प्रधानमंत्री रहे’
वहीं इससे पहले भी मोहन यादव ने कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. खंडवा में कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए मोहन यादव ने कहा कि “इनके नाना, दादी और पिताजी प्रधानमंत्री रहे लेकिन अब तक इन्हें देश की मूल समस्याओं का ज्ञान नहीं हुआ है. इतने साल में इनसे गरीबी नहीं हटी और अब कह रहे हैं की 5 साल हमें मौका दे दो गरीबी हटा देंगे. राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते-लड़ते केरल पहुंच गए. अब हो सकता है, केरल से सीधे समुद्र में पहुंच जाए.”

Share:

Next Post

CM हेल्पलाइन के जरिए शिकायत निराकरण में सीहोर नंबर-1, जानें दूसरे-तीसरे स्थान पर कौन से जिले

Sun Apr 21 , 2024
इंदौर: सीएम हेल्प लाइन पर संतुष्टिपूर्ण शिकायतों के निवारण के मामले में जिला सीहोर लगातार तीसरे महीने पहले पायदान पर आया है, जबकि इस श्रेणी में दूसरे नंबर पर उज्जैन जिला रहा है, वहीं तीसरे नंबर पर विदिशा जिला रहा. सीएम हेल्पलाइन की जारी रैंकिंग के अनुसार सीहोर जिले में माह अप्रैल में सीएम हेल्पलाइन […]