मध्‍यप्रदेश राजनीति

धार में भावुक हुए सीएम शिवराज, ‘इस लड़की के पिता नहीं हैं, लेकिन मैं हूं ना ‘मामा’

धार (Dhar)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) की सरगर्मियां तेज होती जा रही है और नेताओं के प्रचार प्रसार भी जोर पकड़ने लगा है। सभी पार्टियों के नेताओं ने लोगों के घर घर जाकर मिलना शुरू कर दिया है. इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पीछे नहीं है. शनिवार (28 अक्टूबर) को सीएम शिवराज ने धार जिले के एक गरीब परिवार में चाय पी, इसके साथ ही उन्होंने वहां पर मीडिया कर्मी से भी बात की.




बातचीत के दौरान सीएम शिवराज भावुक होते हुए नजर आए, लगातार अपने कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते दिखे.वह सुंद्रेल के वर्षा कुमारी के निमंत्रण पर उसके घर आए थे, जो 12वीं बोर्ड में 85% से अधिक नंबर लाई है. इस दौरान उन्होंने उस छात्रा के घर चाय पी.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आज मैं बहुत खुश हूं, मुझे इस लड़की ने आमंत्रित किया था, जिसे 12वीं कक्षा में सुंद्रेल में सबसे ज्यादा नंबर लेकर आई और इसलिए उनको स्कूटी मिली. उस बेटी के निमंत्रण पर मैं उसके घर आया हूं, बेटी से मिलकर मैं अत्यंत प्रसन्न हूं, इसलिए की गरीब परिवार की बेटी भी 12th के बोर्ड में 85% से अधिक नंबर लाये, इस लड़की के पिता नहीं है, लेकिन मैं हूं ना ‘मामा’, इसलिए इस बेटी को स्कूटी दिया हूं, मेरा संकल्प यही होगा कि गरीब परिवारों से जो बोटे-बेटियां आती है, वह आगे बढ़ने से वंचित नहीं रह सकते, ऐसे बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था बीजेपी सरकार करवाएंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत ये बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग भी कर सकेंगे.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि “बच्चों के सपनों को मैं मरने नहीं दूंगा, सारे गरीब के बेटे-बिटिया आश्वस्त हो जाए की ‘मामा’ उनके साथ है, वह पढ़ेंगे भी और खूब आगे बढ़ेंगे भी.मैंने मुख्यमंत्री लाडली बहन आवास योजना बनाई है, इसमें हर एक को पक्का मकान बनाने के पैसे दिए जाएंगे, हमने सर्वे करवाया है तीन-चार सालों में सबके पक्के मकान बन जाएंगे”.

Share:

Next Post

गाजा में मदद के लिए आगे आए एलन मस्क, भड़का इजरायल, दे डाली धमकी

Sun Oct 29 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । बम-गोलों के धमाकों से गूंज रही गाजा पट्टी (Gaza Strip) की मदद के लिए अरबपति एलन मस्क (billionaire elon musk) ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। दरअसल, इजरायल (Israel) द्वारा गाजा में इंटरनेट सेवा बंद करने के बाद मस्क ने स्टारलिंक (starlink) उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। मस्क के […]