विदेश

गाजा में मदद के लिए आगे आए एलन मस्क, भड़का इजरायल, दे डाली धमकी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बम-गोलों के धमाकों से गूंज रही गाजा पट्टी (Gaza Strip) की मदद के लिए अरबपति एलन मस्क (billionaire elon musk) ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। दरअसल, इजरायल (Israel) द्वारा गाजा में इंटरनेट सेवा बंद करने के बाद मस्क ने स्टारलिंक (starlink) उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। मस्क के इस कदम ने इजरायल को भड़का दिया है। इजरायल ने धमकी देते हुए कहा कि हमास इससे लड़ने के लिए अपने सभी साधनों का उपयोग करेगा। इससे उसकी आतंकी गतिविधियों को मदद मिल सकती है।

इज़रायल के संचार मंत्री श्लोमो करही ने आशंका व्यक्त की कि एलन मस्क द्वारा उपलब्ध होने वाले संचार लिंक का इस्तेमाल हमास के आतंकवादियों द्वारा “आतंकवादी गतिविधियों” के लिए किया जा सकता है। करही ने लिखा, “हमास इसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए करेगा।” “शायद मस्क हमारे अपहृत शिशुओं, बेटों, बेटियों, बुजुर्गों की रिहाई के साथ इसकी शर्त रखने को तैयार होंगे। जब तक वह यह फैसला वापस नहीं लेते, तब तक, मेरा कार्यालय स्टारलिंक के साथ कोई भी संबंध नहीं रखेगा।


गाजा में बहाल हो रही इंटरनेट सेवाएं
इज़रायल ने शुक्रवार को गाजा पट्टी में हवाई हमलों के साथ इंटरनेट और संचार बंद कर दिया। जिससे लगभग 2.3 मिलियन लोग एक-दूसरे के साथ-साथ बाहरी दुनिया से संपर्क करने से कट गए। अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी संगठनों ने कहा कि ब्लैकआउट गाजा में पहले से ही निराशाजनक स्थिति को और खराब कर रहा है। उन्होंने कहा कि संचार टूटने से प्राथमिक आपातकालीन नंबर 101 प्रभावित हो रहा है और हवाई हमलों में घायल लोगों की सहायता के लिए एम्बुलेंस सेवा में बाधा आ रही है।

इस पर शनिवार को, मस्क ने ऐलान किया कि उनकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स द्वारा संचालित एक उपग्रह इंटरनेट समूह स्टारलिंक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त गाजा सहायता समूहों को कनेक्टिविटी का समर्थन करेगा। उनका बयान अमेरिकी प्रतिनिधि अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ द्वारा गाजा में संचार में कटौती के इजरायल के कदम पर सवाल उठाने के बाद आया है। गाजा में फिलिस्तीनी न्यूज रिपोर्ट का दावा है कि गाजा में इंटरनेट सेवाएं बहाल हो रही हैं।

Share:

Next Post

UP-MP बार्डर मालथौन टोल नाके पर साढ़े तीन करोड़ की विदेशी शराब जब्त

Sun Oct 29 , 2023
मालथौन (Malthon)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौरान चलाई जा रही चेकिंग के दौरान एमपी-यूपी की बॉडर पर स्थित सागर जिले के मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेक पोस्ट पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेश में बनी शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत साढ़े तीन […]