बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

नव नियुक्त मंत्रियों को CM शिवराज ने बांटे प्रभार, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने राज्य के नवनियुक्त मंत्रियों (newly appointed ministers) को विभागों के जिम्मेदारी सौंप दी है. गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन (Gaurishankar Chaturbhuj Bisen) को नर्मदा घाटी विकास का जिम्मा दिया गया है. राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जनसंपर्क विभाग सौंपा गया है. वहीं, राहुल लोधी (Rahul Lodhi) को (राज्य मंत्री)- कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन की जिम्मेदारी दी गई है.

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार मंत्रिमंडल में शामिल हुए तीनों नए मंत्रियों को विभागों के दायित्व सौंप दिए गए हैं. गौरीशंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास, राजेन्द्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जनसंपर्क और राहुल लोधी (राज्यमंत्री) को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन मंत्रालय सौंपा गया है.


बता दें, बीते दिनों मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में विस्तार किया गया था. इस विस्तार में प्रदेश के तीन विधायकों को मंत्री बनाया गया था, जिनमें गौरीशंकर बिसेन, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल और उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी शामिल थे. तीनों ही विधायकों को राजधानी भोपाल में राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई थी. मंत्री मंडल विस्तार में दो को कैबिनेट का दर्जा, जबकि एक राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया. तीनों मंत्रियों के शपथ के बाद प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रियों की संख्या 34 हो गई है, हालांकि अभी एक पद और खाली है.

शिवराज सरकार में शामिल हुए तीनों ही मंत्रियों को आज जिम्मेदारी दी गई है. मध्यप्रदेश के सीनियर विधायक गौरीशंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है, जबकि राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी (राज्यमंत्री) को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन मंत्रालय सौंपा गया है.

Share:

Next Post

प्लास्टिक कचरा के प्रति जागृत हो समाज

Thu Aug 31 , 2023
– सुरेश हिन्दुस्थानी वर्तमान में प्लास्टिक कचरा बढ़ने से जिस प्रकार से प्राकृतिक हवाओं में प्रदूषण बढ़ रहा है, वह मानव जीवन के लिए तो अहितकर है ही, साथ ही हमारे स्वच्छ पर्यावरण के लिए भी विपरीत स्थितियां पैदा कर रहा है। हालांकि इसके लिए समय-समय पर सरकार और सरकारी सहयोग लेकर चलने वाली गैर […]