मध्‍यप्रदेश राजनीति

CM शिवराज ने सिंधिया के समर्थन में कही ये बड़ी बात

भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर दिए गए दिग्गी के बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में हलचल (movement in politics) तेज है. इस हलचल के बीच अब CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने सिंधिया के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया गद्दार नहीं बल्कि एक खुद्दार नेता हैं.

CM शिवराज ने सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह प्रदेश में किसी की मेहरबानी पर सरकार नहीं चला रहे. सिंधिया ने इस्तीफा दिया. चुनाव लड़ा और शान से जीतकर आए, लेकिन कांग्रेस में छोटेपन और ओछेपन की होड़ लगी है. हर नेता दूसरे नेता को छोटा करने बयान देना चाहता है. CM शिवराज ने आगे कहा- सिंधिया गद्दार नहीं बल्कि खुद्दार नेता हैं. वह कांग्रेस में रहते हुए आखिर कितना अपमान सहते. कांग्रेस ने साल 2019 में सिंधिया के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री बुजुर्ग कमलनाथ को बनाया.


MP PCC चीफ कमलनाथ पर बरसते हुए CM शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ को इतना अहंकार था कि वे अपने ही विधायकों से मिलते तक नहीं थे. आम जनता से मिलने की बात तो दूर की कौड़ी है. इसके बाद सिंधिया को खुलेआम चैलेंज भी करने लगे. सिंधिया को लेकर जो कुछ भी बोल रहे हैं, वह गलत है और ओछी राजनीति है.

बता दें कि हाल ही में दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बयान दिया था कि हे महाकाल! कांग्रेस में दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा ना हो. जब मध्य प्रदेश में उनकी सरकार बनी थी तो 15 महीने में उनके कुछ विधायक कमाई में लग गए और उन्होंने BJP के साथ मिलकर सरकार बना ली.जिन विधायकों पर कमलनाथ और कांग्रेस को सबसे ज्यादा भरोसा था, उन्होंने विश्वासघात नहीं किया लेकिन जिन्हें ‘राजा’, ‘महाराजा’ कहा जाता है, उन्होंने पार्टी छोड़ दी.

Share:

Next Post

एयरपोर्ट पर उतरते ही गायब हुआ 1 अरब 23 करोड़ रुपये का सोना

Sat Apr 22 , 2023
नई दिल्ली: एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) से चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सोने (Gold) से भरा का एक बड़ा कंटेनर गायब हो गया. इस कंटेनर में 1 अरब 23 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का सोना था. मामले को लेकर एक जांच अधिकारी ने बताया कि कार्गो में […]