भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने गुरूवार को हमीदिया अस्पताल पहुँचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। मुख्यमंत्री चौहान को कोविशील्ड वैक्सीन नर्स नलिनी वर्गीस एवं सुनीता जोंजारे द्वारा लगायी गयी। श्री दीपक राठौर ने वैरिफिकेशन का कार्य किया।
टीकाकरण के बाद मुख्यमंत्री चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) प्रोटोकॉल अनुसार निर्धारित समय तक वहाँ रूके तथा उसके बाद अपने निवास वापस आए। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उनके साथ थीं। कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है।
Share:
भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के तहत स्मार्ट सिटी पार्क में गूलर का पौधा रोपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हर व्यक्ति अपने जन्म-दिन आदि महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधा लगाए और अपने जीवन को सार्थक करे। मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chauhan) […]
रबी सीजन में बिजली की मांग अधिक होती है भोपाल। रबी सीजन में जब प्रदेश में बिजली की मांग अधिक होती है उस वक्त बिजली उत्पादन कम हो गया है। वजह कोयले की कमी है। कई इकाईयां कोयले की कमी के कारण बंद कर दी गई है। वहीं बिजली ताप गृहों में दो से सात […]
सगी चार बहनों ने दिया था वारदात को अंजाम दो गिरफ्तार, दो फरार, ऑटो से पहुंची थीं वारदात को अंजाम देने भोपाल। भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली दो बहनों को सिरोंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि उनकी दो फरार बहनों की तलाश की जा रही है। चारों बहनों ने बीती पांच फरवरी […]
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि किसानों को खाद का न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित करें। जरूरतमंद किसानों को प्राथमिकता के साथ खाद पहुँचाई जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) निवास पर कृषि, मार्कफेड, सहकारिता और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ प्रदेश में खाद […]