भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

देवउठनी एकादशी पर सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

भोपाल। आज यानि बुधवार को देशभर में देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। हिंदू धर्म में दीवाली के बाद देवउठनी एकादशी का बड़ा महत्व है। इसे हरिप्रबोधिनी एकादशी या देवोत्थान एकादशी भी कहते हैं। माना जाता है कि भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल एकादशी को चार माह के लिए सो जाते हैं और कार्तिक शुक्ल की एकादशी को निद्रा से जागते हैं। देवउठनी एकादशी के दिन चतुर्मास का अंत हो जाता है और शुभ काम शुरू किए जाते हैं। 
देवउठनी एकादशी के अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख और समृद्धि की कामना की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा ‘नमो भगवते वासुदेवाय’, आपको देवउठनी एकादशी की हार्दिक बधाई! भगवान विष्णु के चरणों में प्रणाम और यही प्रार्थना कि हर घर धन-धान्य, खुशहाली और शुभत्व से समृद्ध हो। प्रदेश व देश कोरोना से पूर्णत: मुक्त हो, चहुंओर सकारात्मक ऊर्जा की बयार बहे, सब सुखी और आनंदित रहें, यही कामना।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा ‘ सभी प्रदेशवासियों को देवोत्थान एकादशी एवं तुलसी विवाह की आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी देवउठनी एकादशी पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा ‘हरि प्रबोधिनी एकादशी’ , बेहद उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाये जाने वाले तुलसी विवाह के पर्व देवउठनी ग्यारस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Share:

Next Post

BBC 100 Women 2020: प्रभावशाली महिलाओं मे भारत से ये नाम जिन्हे शायद आप जानते नहीं

Wed Nov 25 , 2020
नई दिल्ली। बीबीसी ने 2020 के लिए दुनिया भर की 100 प्रेरक और प्रभावशाली महिलाओं की अपनी सूची तैयार की है। इस साल चयनित ये 100 महिलाओं की सूची विशेष तौर पर उन लोगों को दर्शा रही है जो इस अशांत वक्त के दौरान बदलाव का नेतृत्व करते हुए फ़र्क ला रही हैं। और एक […]