देश मध्‍यप्रदेश

MP Election: CM शिवराज की दीपावली के दिन भी चुनावी सभाएं, 180 से अधिक सीटों को कवर करने का लक्ष्य

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने पूरी जान लगा दी है। स्टार प्रचार लगातार दौरे कर जनसभाएं और रोड शो कर रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) दीपावली (Diwali) के दिन भी भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं करेंगे। दीपावली के दिन सीएम शिवराज मालथोंन (खुरई), बेरसिया (भोपाल), कुक्षी (धार), उधमखेड़ी (सारंगपुर) विधानसभाओं में चुनाव प्रचार के लिए पहुचेंगे।


बता दें शिवराज सिंह ने धनतेरस के दिन भी 11 चुनावी सभाओं को संबोधित किया और शाम को भोपाल के चौक बाजार में लाड़ली बहनों के साथ खरीददारी करने पहुंचे। आचार संहिता लगने के बाद से अब तक सीएम 122 विधानसभा सीटों पर सभाएं कर चुके हैं, और चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक कुल 180 से अधिक सीटों को कवर करेंगे।

प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए पूरा जोर लगा दिया है।

Share:

Next Post

बीआरएस-कांग्रेस दलित विरोधी, अंबेडकर को दशकों तक नहीं दिया भारत रत्न- PM मोदी

Sun Nov 12 , 2023
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में बीआरएस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, राज्य आंदोलन के दौरान उन्होंने एक दलित को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था, लेकिन राज्य के गठन के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हर दलित की आकांक्षाओं को कुचलकर सीएम की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। बीआरएस दलित विरोधी […]