बड़ी खबर

Karnataka Budget 2023: कर्नाटक विधानसभा में CM सिद्धारमैया ने पेश किया सातवां बजट, हुए ये एलान

नई दिल्ली: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया शुक्रवार (7 जुलाई) को बेंगलुरु विधानसभा में बजट पेश कर दिया है. राज्य के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद कांग्रेस का यह पहला बजट है. मुख्यमंत्री के तौर पर यह सिद्धारमैया का सातवां बजट है.

यह राज्य में अब तक किसी भी मुख्यमंत्री या वित्त मंत्री की और सबसे ज्यादा बार पेश किया जाना वाला बजट है. इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य का बजट 3,35,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है, जो पिछले बजट से 25,000 करोड़ रुपये ज्यादा है. वहीं पिछली बीजेपी सरकार की ओर से जारी बजट 3.08 लाख करोड़ रुपये था.

बजट में क्या-क्या है शामिल?
एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य का बजट पेश किया. बजट में कुल व्यय 3,27,747 करोड़ रुपये होने का अनुमान है जिसमें राजस्व व्यय 2,50,933 करोड़ रुपये, पूंजीगत व्यय 54,374 करोड़ रुपये और ऋण चुकौती 22,441 करोड़ रुपये शामिल है.


इसके अलावा कर्नाटक बजट आवंटन 2023-2024 में शिक्षा के लिए 37,587 करोड़ रुपए, महिला और बाल विकास के लिए 24,166 करोड़ रुपए आवंटित किए गए. यह कुल बजट आवंटन का क्रमशः 11% और 7% है. 14,950 करोड़ रुपए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए आवंटित किए गए जो कि कुल आवंटन का 4% है.

पांच गारंटियों को लेकर की ये घोषणा
इतना ही नहीं पांच गारंटियों पर बोलते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि इन्हें पूरा करने के लिए सालाना लगभग 52,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. सीएम ने यह भी कहा कि गारंटी से करीब 1.3 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

सातवीं बार पेश किया बजट
सीएम सिद्धारमैया इससे पहले साल 2013 से लेकर 2018 तक कुल छह बार बजट पेश कर चुके हैं. राज्य के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने इतनी अधिक बार बजट पेश किया हो.

Share:

Next Post

'कांग्रेस के लिए ATM है छत्तीसगढ़, मेरी कब्र खोदने की देते हैं धमकी'- PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Fri Jul 7 , 2023
रायपुर: चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने एक बार फिर विपक्ष को जमकर घेरा और कहा कि मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ वो राज्य है, जिसकी निर्माण में बीजेपी की अहम भूमिका रही है. इस […]