बड़ी खबर

CM योगी की Twitter पर बढ़ी लोकप्रियता, फॉलोअर्स के मामले में राहुल-अखिलेश को छोड़ा पीछे

लखनऊ । चुनावी मैदान हो या सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की ‘रफ्तार’ के आगे विपक्षी (Opposition) पीछे छूटते जा रहे हैं. योगी ने ट्विटर पर इस बार लोकप्रियता के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी पीछे छोड़ दिया है. अभी ट्विटर (Twitter) पर योगी आदित्यनाथ के 21.5 मिलियन फॉलोअर्स (followers) हैं, जबकि राहुल गांधी के 21.4 मिलियन, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के 5 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. योगी ट्विटर पर केवल 50 तो राहुल गांधी 275, प्रियंका 362 लोगों को फॉलो करते हैं. 2015 में राहुल ने अप्रैल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सितंबर अकाउंट बनाया था. जबकि प्रियंका ने फरवरी 2019 में ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया था.

वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के 17.2 मिलियन और मायावती के 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अखिलेश यादव 23, मायावती 1 को फॉलो करती हैं. मायावती ने 2018 में ट्विटर पर अकाउंट बनाया था, जबकि अखिलेश 2009 से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं.

अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी भी फॉलोअर्स के मामले में सीएम योगी से काफी पीछे रह गई हैं. उनके टि्वटर पर 12.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री नितिन गडकरी के टि्वटर पर फॉलोअर्स 11.3 मिलियन हैं. इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 4.1 मिलियन, ब्रजेश पाठक के 6 लाख 49 हजार, स्वतंत्र देव सिंह के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स टि्वटर पर हैं.


पिछले साल राहुल गांधी के घट गए थे फॉलोअर्स
पिछले साल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या अचानक से कम हो गई थी. 27 दिसंबर को उन्होंने ट्विटर से शिकायत करते हुए कहा था कि नए फॉलोअर्स की संख्या घटकर शून्य पहुंच गई है. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये सब राजनीतिक दवाब के चलते किया जा रहा है. हालांकि इस साल वीकली प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक 12 जनवरी से 6 हफ्तों में राहुल गांधी के ट्विटर पर 80, 000 नए फॉलोअर्स एड हुए थे.

अखिलेश फेसबुक पर योगी से आगे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की बात करें तो अखिलेश यादव के 7.7 मिलियन फालोअर्स हैं, जबकि सीएम योगी के 7.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. स्मृति ईरानी के 5.3 मिलियन, प्रियंका गांधी के 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने अभी तक फेसबुक पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है.

Share:

Next Post

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने कसी कमर, हारी हुई 100 सीटों पर बनाया खास प्‍लान

Sun Sep 4 , 2022
सीहोर। मध्य प्रदेश बीजेपी (MP BJP) ने 2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से सबक लेते हुए हारी हुई 100 सीटों पर विशेष ध्यान देने का प्लान तैयार कर लिया है. पिछले चुनाव में बीजेपी बहुमत से कुछ सीटें दूर रह गई थी. बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के आने से बीजेपी को दोबारा […]