देश मध्‍यप्रदेश

 इटारसी में पटरी से उतरी कोयले से भरी मालगाड़ी

नर्मदापुरम/इटारसी। मध्य प्रदेश (MP) के इटारसी रेलवे स्टेशन के रिसीविंग यार्ड (receiving yard) में बुधवार सुबह एक कोयले से भरी मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। हालांकि, रेल कर्मियों की सजगता से समय पर मालगाड़ी (freight train) को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।



जानकारी के मुताबिक, कोयले से लदी मालगाड़ी बुधवार सुबह लभगभ 9:30 बजे रिसीविंग यार्ड से रवाना हो हुई थी, तभी उसकी एक बोगी के पहिए बेपटरी हो गए। मौके पर मौजूद कैरिज एंड वेगन स्टाफ के टेक्नीशियन प्रकाश पाल एवं गौरव पंथी ने जब मालगाड़ी को डगमगाते देखा और पटरी पर पहियों के घर्षण की अजीब-सी आवाज सुनी तो उन्होंने लंबी दौड़ लगाकर ट्रेन रुकवाई। इस दौरान मालगाड़ी ने रफ्तार बहुत कम थी, जिससे ब्रेक लगते ही ट्रेन तत्काल रुक गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही तकनीकी दल मौके पर पहुंचा और तकनीकी सुधार के बाद मालगाड़ी को पटरी पर लाकर गंतव्य की ओर रवाना किया। यह हादसा मुख्य रेल ट्रैक से अलग हुआ, इसलिए रेल यातायात पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

 

 

 

Share:

Next Post

स्वदेशी लेजर-गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का डीआरडीओ और भारतीय सेना ने किया सफल परीक्षण

Wed Jun 29 , 2022
नई दिल्ली । स्वदेश में विकसित लेजर-गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Indigenous Laser-guided Anti-tank guided Missile ) का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) तथा भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा 28 जून (June 28) को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया (Successfully Test-Fired) । यह परीक्षण मुख्य युद्धक टैंक (एमबीटी) अर्जुन से अहमदनगर में आर्मर्ड कोर सेंटर […]