Uncategorized बड़ी खबर

अगले तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में शीतल दिन की स्थिति रहेगी

नई दिल्ली । अगले तीन दिनों तक (For the Next Three Days) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में (In many parts of Punjab, Haryana, Uttar Pradesh and Rajasthan) शीतल दिन की स्थिति (Cold Day Conditions) रहेगी (Will Prevail) । मौसम विज्ञानियों ने यह भविष्यवाणी की है । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है।


आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-9 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी छत्तीसगढ़ में 10-12 डिग्री के बीच है। इसमें कहा गया है, ”पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कई हिस्सों में ये सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर है।”

आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की है कि पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शुक्रवार तक और उसके बाद अगले दो दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। इसमें कहा गया है, “बुधवार और गुरुवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में और बुधवार को उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है।”

आईएमडी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को और कुछ हिस्सों में गुरुवार को कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘मंगलवार और बुधवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में और गुरुवार को अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। मंगलवार और बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।’

Share:

Next Post

कमलनाथ का केंद्र पर हमला, कहा- ड्राइवर्स के खिलाफ कठोर कानून बनाना कमजोर वर्ग पर...

Tue Jan 2 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में ड्राइवर्स (drivers) की मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है। इसको लेकर नागरिकों को जरूरी सामान की उपलब्धता के लिए परेशान होना पड़ रहा है। अब इस हड़ताल को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्र की भाजपा सरकार (BJP government at the center) पर हमला बोला है। कमलनाथ (Kamalnath) ने […]