बड़ी खबर

इंडिया गठबंधन इस बार केंद्र में सरकार बनाएगा। : ममता बनर्जी


उत्तर 24 परगना । ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि इंडिया गठबंधन (India Alliance) इस बार केंद्र में (In the Center this time) सरकार बनाएगा (Will form the Government) । लोकसभा चुनाव के 5वे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दीदी वहां (केंद्र में) इंडिया गठबंधन को सत्ता में लाएगी। हम यहां (पश्चिम बंगाल) से मदद करेंगे।


उन्होंने बनगांव की चुनावी सभा में कहा कि हम सभी (पार्टी) को मिलाकर इंडिया गठबंधन ही जीतेगी। कल तक हमारे पास जो हिसाब है उसमें भाजपा को सिर्फ 190 से 195 सीटें ही मिल रही हैं। जबकि इंडिया गठबंधन को अब तक की संख्या में 315 सीटें मिलेंगी। यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबकी बार नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने नारा दिया कि गली-गली में शोर है, बीजेपी चोर है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भी नहीं आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल से भी भाजपा का सफाया करेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन इस बार केंद्र में सरकार बनाएगा। इस देश की जनता भाजपा और मोदी-शाह को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

Share:

Next Post

कांग्रेस का एक ही सिद्धांत, प्राण जाए पर वचन न जाए...कमलनाथ बोले- जनता ने आशीर्वाद दिया

Tue May 14 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण के मतदान (Fourth phase of voting on Lok Sabha seats) के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. इसके बाद भी राजनीतिक बयानों की झड़ी लगी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है. […]