img-fluid

ठंड की दस्तक, मरीजों की आमद में इजाफा

November 23, 2024

  • विशेषज्ञों की राय, बच्चों-बुजुर्गों को विशेष सावधानी की जरूरत

जबलपुर। मौसम में बदलाव के साथ अस्पतालों की ओपीडी में भी बदलाव देखने मिल रहा है। ठंड की दस्तक के साथ ही मौसमी बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीज पहुँचने लगे हैं। वायरल, सर्दी-जुकाम और खाँसी से पीडि़त मरीज बढ़े हैं, वहीं टाइफाइड के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसके अलावा बीपी-शुगर के मरीजों की संख्या भी मेडिसिन ओपीडी में बढ़ी है। विशेषज्ञों के अनुसार इस मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है, खासतौर पर बीपी और शुगर से पीडि़त मरीजों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इसके अलावा श्वास रोगों से पीडि़त मरीजों को भी सावधानियाँ बरतनी चाहिए।


टाइफाइड के मामले भी बढ़े
जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केके वर्मा ने बताया कि ठंड के मौसम को हेल्दी सीजन माना जाता है, ऐसे में बच्चों की ओपीडी अभी कम है। सामान्य तौर पर सर्दी-जुकाम, जॉन्डिस के पीडि़त आ रहे हैं। टाइफाइड के मामले भी आते हैं, हालांकि इन मामलों में सही समय पर जाँच जरूरी है।

लापरवाही से बचना आवश्यक
जिला अस्पताल मेडिसिन स्पेशलिस्ट आरके चौधरी के अनुसार इस मौसम में सर्दी-खाँसी से पीडि़तों की संख्या बढ़ती है। वहीं शुगर और हाइपरटेंशन के मरीज भी बढ़ते हैं, इसलिए पीडि़त मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।इस मौसम में बुजुर्गों को खास परहेज रखना चाहिए। इस मौसम में ठंड से बचाव के साथ दूषित पानी एवं खाने के प्रति भी सतर्कता बरतनी चाहिए।

Share:

ढ़ाई लाख की मशीन 10 लाख में खरीदी कुकीज मेकिंग यूनिट की खरीदी में घोटाला

Sat Nov 23 , 2024
कलेक्टर ने ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक को सेवा समाप्ति का नोटिस थमाया जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूह के लिये कोदो-कुटकी से कुकीज बनाने की मशीनें कुकीज मेकिंग यूनिट खरीदने में बरती गई वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी कर समूह को आर्थिक क्षति पहुंचाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved