इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

एक किमी पैदल घूमे कलेक्टर मनीष सिंह, लोगों से की चर्चा

  • अतिक्रमण के चलते 1 साल से अवरुद्ध सांवेर पहुंच मार्ग की बाधाएं होंगी दूर, अब बनेगी पौन किलोमीटर की सडक़

इंदौर। डेढ़ साल पहले सांवेर को मुख्य मार्ग से जोडऩे वाली 4 किलोमीटर सडक़ का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन अतिक्रमण के चलते पौन किलोमीटर का निर्माण 1 साल से अटका हुआ था। कल कलेक्टर मनीषसिंह मौके पर पहुंचे और 1 किलोमीटर अतिक्रमित मार्ग पर पैदल घूमे, लोगों से चर्चा की और उन्हें निर्माण हटाने के लिए राजी भी कर लिया। इसके लिए 20 दिन का समय दिया गया है। अगर अतिक्रमण दूर नहीं हुए तो फिर नगर पंचायत बाधा हटाएगी। इसके बाद इस मार्ग में साढ़े पांच मीटर कांक्रीट की सडक़ बनेगी। सडक़ के दोनों ओर ड्रेनेज लाइन, पानी व इलेक्ट्रिक लाइन के लिए जगह छोड़ी जाना है।



सांवेर को इंदौर-उज्जैन मार्ग से जोडऩे वाले आंतरिक मार्ग 4.2 किलोमीटर के लिए पीडब्ल्यूडी को करीब 2 साल पहले काम शुरू करना था। इसमें साढ़े 3 किलोमीटर मार्ग सीमेंट-कांक्रीट को 8 महीने बीत गए हैं, लेकिन पौन किलोमीटर आबादी क्षेत्र में रहवासियों के मकान-दुकान बाधक होने से रोड का काम लंबित पड़ा था। कल अचानक कलेक्टर मनीष सिंह इस बाधा को देखने पूरे अमले के साथ पहुंचे। कलेक्टर ने एक किलोमीटर का रास्ता लगभग पैदल तय किया और वहां के रहवासियों से चर्चा की। सभी को 20 दिन का समय बाधा हटाने के लिए दिया गया। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री एसएन सोनी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने समन्वय बनाने का प्रयास रहवासियों और अधिकारियों के बीच करा दिया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि 20 दिन में अतिक्रमण नहीं हटता है तो नगर पंचायत मार्ग के बाधक दूर कराकर निर्माण शुरू करवाए।

Share:

Next Post

गोरखपुर से आगरा, पुणे, गोवा और पटना के लिए भी उड़ान की तैयारी, विमान कंपनियों ने दिया प्रस्ताव

Wed Aug 4 , 2021
गोरखपुर। गोरखपुर से जल्द ही आगरा, पुणे, गोवा, पटना और हिंडन के लिए भी उड़ानें शुरू हो सकती हैं। विमान कंपनियों ने इसके लिए एयरपोर्ट से स्लॉट उपलब्ध कराने की मांग की है। वर्तमान में गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई समेत विभिन्न शहरों के लिए 13 उड़ानें हो रही हैं। दिल्ली के लिए पांच, मुंबई के लिए […]