इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में पब में पिछले गेट से लोगों को निकलता देख कलेक्टर ने की कार्रवाई, शराब दुकानों के लायसेंस सस्पेंड

इंदौर। शहर (Indore City) में तेजी से घट रही आपराधिक घटनाओं के बाद नाइट कल्चर (Night Culutre) पर उठ रहे सवालों के बीच नशाखोरी और अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है। जिसके चलते कई पब और शराब दुकानों पर कार्रवाई की खबरें सामने आ रही है। ऐसे ही देर रात कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर जिले की 7 मदिरा दुकानों (Wine Shop) के लायसेंस एक दिन के लिए सस्पेंड किए। साथ ही पिक्चर्स पब को भी सील किया गया। रविवार रात कलेक्टर (Indore Collector) खुद निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां पिक्चर्स पब चालू था और पिछले गेट से लोग बाहर निकल रहे थे। कलेक्टर ने मौके और मौजूद स्टाफ को फटकार भी लगाई। उन्होंने तत्काल आबकारी को पब सील करने के आदेश दिए। [relost]

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार आपराधिक घटनाओं में तेज से बढोतरी हुई है, हत्या, लूट, बलात्कार जैसे मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। इन बढ़त हुई घटनाओं के विरोध में शहर के लोग भी मुखरता से आवाज उठा रहे हैं । साथ ही पुलिस और प्रशासन से विरोध प्रदर्शन कर मांग कर रहे हैं कि शहर में तेजी से बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ को कम किया जाए। कल शाम भी शहर के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच एक मीटिंग हुई जिसमें शहर की कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई। हालांकि अभी शहर के नाइट कल्चर को बंद नहीं किया जाने पर सहमति बनी है। लेकिन शहर में अपराधों पर अंकुश लगे इसके लिए सख्त कदम उठाए जाने पर सहमति बनी है।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री योगी के पैर छूने पर ट्रोल हुए रजनीकांत, बताई उनके पीछे की वजह, बोले- वो मुझसे उम्र में छोटे हैं

Tue Aug 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । रजनीकांत (Rajinikanth) ने ट्रोल्स (trolled) को जवाब दिया है। रजनीकांत ने मीडिया (media) को दिए बयान (Statement) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (Yogi) आदित्यनाथ के पैर (Feet ) छूने के पीछे की वजह बताई है। सुपरस्टार रजनीकांत चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक तरफ, उनकी फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स […]