इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कलेक्टर ने प्रशासनिक और निगम अधिकारियों के साथ किया दौरा दो सड़कों में 9 फैक्ट्रियां और बाधक निर्माण चिन्हित

  • बाधाएं हटाने से पहले एकेवीएन और अन्य संबंधित विभागों से चर्चा करेंगे अधिकारी

इन्दौर (Indore)। आरईडब्ल्यू-1 और एमआर 4 सड़क निर्माण (REW-1 and MR 4 road construction) में कई बाधाएं हैं, जिन्हें हटाए जाने के पहले कलेक्टर कल निगम और प्रशासन (Corporation and Administration) के अधिकारियों के साथ दौरा करने पहुंचे। उन्होंने बस्ती की बाधाएं हटाने के साथ-साथ अन्य बाधक निर्माणों और फैक्ट्रियों के मामले में भी अफसरों को पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। करीब 9 फैक्ट्रियां और कई निर्माण बाधक हैं, जिन्हें शिफ्ट किया जाना हैं।

पिछले दिनों नगर निगम द्वारा बाणगंगा रेलवे क्रासिंग के समीप की झुग्गी बस्ती को शिफ्ट कराने का काम तेजी से किया गया था, लेकिन अभी भी वहां काफी हिस्सों में काम बचा है। उक्त बस्ती आरईडब्ल्यू-1 में बाधक बन रही थी। अब इसके साथ ही वहां अन्य हिस्सों में बाधाएं हटाने का काम शुरू होगा, जिसके लिए निगम के अधिकारी सर्वे कर रहे हैं।


कल कलेक्टर इलैया राजा प्रशासनिक अधिकारियों और निगम अधिकारियों के साथ क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के आसपास के हिस्सों में भी कुछ बाधाएं हैं, जिनको लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक उक्त सड़क के आगे के हिस्से में एमआर-4 का हिस्सा भी बनना है। दो सड़कों की बाधाएं चिन्हित करने के साथ-साथ कई फैक्ट्रियों की बाधाओं के मामले में एकेवीएन के अधिकारियों से भी चर्चा की जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब 9 फैक्ट्रियों के हिस्से इसमें बाधक बन रहे हैं और फैक्ट्री मालिकों के साथ-साथ वहां अन्य बाधक निर्माणों के मामले में चर्चा की जाएगी।

Share:

Next Post

खातीपुरा चौराहे का नाम बदलकर होगा राम मंदिर चौराहा

Sat Feb 11 , 2023
निगम महापौर से मिलकर विधायक लाएंगे महापौर परिषद में प्रस्ताव इंदौर (Indore)। विकास यात्रा (Journey of development) के दौरान लोकार्पण और भूमिपूजन (Inauguration and Bhoomi Pujan) तो हो रहे हैं, लेकिन कल विधायक ने खातीपुरा चौराहे (Khatipura Square) का नाम बदलने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि इसे राम मंदिर चौराहे के नाम से […]