इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विजयवर्गीय एक बार फिर आईडीसीए के अध्यक्ष बने

इंदौर। इंदौर संभागीय क्रिकेट संगठन (आइडीसीए) के चुनाव शनिवार को इंदौर में हुए, जिसमें एक बार फिर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वे समय नहीं दे पाने के कारण पद छोड़ने की बात कर रहे थे, लेकिन सदस्यों ने उन्हें फिर मनाया और लगातार सातवीं बार वे अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। कार्यकारिणी बनाने की जिम्मेदारी भी सदस्यों ने उन्हें ही सौंप दी।

शनिवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर एक साल देरी से आईडीसीए की 2020-21 की वार्षिक साधारण सभा हुई। साधारण सभा में एक बार फिर अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने अपना पद त्यागने की बात की और कहा कि मैं आईडीसीए को समय नहीं दे पा रहा हूं, इसलिए मुझे इस पद से हटने दे और अन्य किसी को मौका दे, लेकिन सदस्य नहीं माने और एक ही स्वर में सभी ने विजयवर्गीय को अध्यक्ष पद पर बने रहने की बात की। उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा दिन बाहर रहता हूं, समय नहीं दे पाता है, पद के साथ न्याय नहीं कर पा रही हूं, लेकिन किसी भी सदस्य ने उनकी इन बातों को नहीं माना और अध्यक्ष पद पर बने रहने की गुहार लगाई।


नहीं टाल सके सदस्यों का कहना
पद्मश्री सुशील दोषी ने कहा कि मैं पहली बार किसी से गुहार कर रहा हूं कि आप अपने पद पर बने रहे। आप जीतना भी समय दे, यह सदस्य तय करते है कि हमें आपसे क्या काम लेना है और हमें कैसा अध्यक्ष चाहिए। इसके बाद विजयवर्गीय माने और उन्होंने एक बार फिर अध्यक्ष पद स्वीकार कर लिया। कई सदस्यों ने उन्हें आजीवन सदस्य बनाए जाने की भी बात कहीं।

खिलाड़ियों को किया सम्मानित
एजीएम के पहले आईडीसीए का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिसमें विजेता रणजी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, सारांश जैन, मिहिर हिरवानी, हर्ष गवली व गौरव यादव को रजत पट्टीका देकर सम्मानित किया। साथ ही वरिष्ठ सदस्य सुशील अग्रवाल और चंदूराव शिंदे को लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उभरते हुए खिलाड़ियों में हर्षित यादव, अनादी तागड़े, माधव तिवारी, आयुषी शुक्ला, सौम्या अली को सम्मानित किया गया। साथ ही एमपीसीए टूर्नामेंट विजेता छह टीमों को 1-1 लाख रुपए व उपविजेता टीम को 75 हजार रुपए की राशि भेंट की। साथ ही रणजी टीम के साथ रहे विडियो एनालिस्ट जितेंद्र दियालानी, राजू सिंह चौहान को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, संजय लुणावत, अमिताभ विजयवर्गीय, सचिव देवाशीष निलोसे, नरेंद्र राठौर, गुड्डा यादव, देवेंद्र परमार सहित आईडीसीए के सदस्य मौजूद थे।

Share:

Next Post

द्रौपदी मुर्मू’’ क्या भारतीयों की राष्ट्रपति बन रही है या सिर्फ ‘‘आदिवासियों’’ की?

Sun Jul 17 , 2022
– राजीव खंडेलवाल ’’द्रौपदी मुर्मू’’के भारत की अगली राष्ट्रपति चुने जाने की संभावना को देखते हुए उन्हें हार्दिक अग्रिम बधाइयां। चूंकि वे देश की सर्वोच्च संवैधानिक पद ‘राष्ट्रपति’ के लिये चुनी जा रही है। अतः एक नागरिक का यह अधिकार व कर्तव्य है कि वे बधाई दे, शुभकामनाएं दे, व उनके उज्जवल भविष्य की कामना […]