उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

एमआर-5 रोड के कालोनी वासियों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग

  • कल नारेबाजी की तथा बताया कि बीमारी फैल रही है और ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे का बड़ा ढेर लगा हुआ है

उज्जैन। एमआर-5 रोड की कॉलोनी के रहवासियों ने उक्त रोड से ट्रेचिंग ग्राउंड हटाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड से उठती दुर्गंध के कारण उनका जीना दुश्वार हो गया है और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगों ने जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दी।
एमआर-5 रोड पर तिरुपति एवेन्यू, खंडेलवाल नगर, रतन एवेन्यू सहित एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियां बस गई है और बड़ी संख्या में परिवार निवासरत हैं। इस रोड पर ही नगर निगम ने ट्रेंचिंग ग्राउंड बना रखा है और इस ट्रेंचिंग ग्राउंड में बड़ी संख्या में कचरा गाडिय़ाँ दिनभर कचरा लेकर पहुंचती हैं और यहीं कचरे का निस्तारण भी किया जाता है। दिनभर कचरा जलाया जाता है और इस वजह से भयंकर बदबू और धुआं उठता है।


इस बदबू और धुएं से इन सभी कॉलोनी के रहवासी बुरी तरह से हलाकान हो चुके हैं और बीमारी फैल रही है। इसे लेकर कॉलोनियों के रहवासियों ने कल एकत्र होकर नारेबाजी की और यहां से ट्रेंचिंग ग्राउंड हटाकर किसी अन्य स्थान पर ले जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि दुर्गंध और धुएं से उनके परिवार के लोग बीमार पड़ रहे हैं और महामारी जैसे हालत बन रहे हैं और नगर निगम द्वारा यहीं पर कचरे का निस्तारण कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

Share:

Next Post

विभागों में आए दिन हो रही Server Down से समस्या

Wed Nov 9 , 2022
आरटीओ, नगर निगम सहित कई विभागों में रोज 10 से 15 मिनट सर्वर डाउन होने से रूक जाते हैं काम उज्जैन। शासकीन विभागों में आए दिन सर्वर डेाउन होने से आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिवहन विभाग से लेकर नगर निगम और अन्य विभागों में आए दिन सर्वर डाउन होने से समस्या […]