img-fluid

कॉमेडियन कभी सड़कों पर बेचे अंडे, फिल्मों में कदम रखते ही अमिताभ-राजेश खन्ना ली ज्यादा फीस

July 04, 2025

मुंबई। हिंदी सिनेमा में कई ऐसे दिग्गज कॉमेडियन (Comedian) और विलेन रहे हैं, जिन्हें लीड एक्टर से कहीं ज्यादा फीस मिलती थी। यही नहीं, उनके बिना फिल्म भी मानों बिना नमक के खाने जैसी लगती है। आज हम आपको देश के सबसे महंगे एक्टर और कॉमेडियन के बारे में बताने जा रहे हैं।

सड़कों पर बेचे अंडे
सड़कों पर अंडे बेचने वाला ये कॉमेडियन जब फिल्मों में आया तो इसने फिल्मों में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे स्टार्स भी ज्यादा फीस ली। हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज कॉमेडियन महमूद अली हैं।



महंगे कॉमेडियन
महमूद अली 50 और 60 के दशक के मशहूर और महंगे कॉमेडियन थे। उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनके पिता का नाम मुमताज अली था, जो थिएटर की दुनिया में बड़ा नाम थे। महमूद को अपने पिता से ही विरासत में एक्टिंग मिली थी।

फिल्म ‘किस्मत’ से फिल्मों में कदम रखा

महमू ने साल 1943 में फिल्म ‘किस्मत’ से फिल्मों में कदम रखा था। बता दें कि एक वक्त महमूद के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, इसी वजह से उन्होंने कभी टैक्सी ड्राइवर का काम किया तो कभी सड़कों पर अंडे बेचे। एक वक्त महमूद फेमस डायरेक्टर पीएल संतोषी के यहां ड्राइवर भी रहे थे।

पिता को शराब की लत
महमूद के पिता को शराब की लत लग गई थी। इसी कारण उनका करियर बर्बाद हो गया और फिर बेहद कम उम्र में सारी जिम्मेदारी महमूद के कंधों पर आ गई। महमूद को किसी तरह फिल्मों में एंट्री मिली।

जूनियर आर्टिस्ट का किया रोल
उन्होंने फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट का रोल करने लगे। ‘सीआईडी’, ‘दो बीघा जमीन’ और ‘प्यासा’ जैसी फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया गया। इसके बाद महमूद को फिल्मों में बड़े रोल मिलने लगे।

लीड हीरो से ज्यादा फीस लेते थे
एक वक्त ऐसा आया जब महमूद इतने फेमस हो गए कि उन्हें कई बार फिल्मों के लीड हीरो से ज्यादा फीस लेते थे। बताया जाता है कि वह एक समय पर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना से भी ज्यादा फीस लेने लगे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महमूद 14 दिन की शूटिंग के लिए 7.5 लाख रुपये फीस लेते थे।

कैमियो के लिए 7.5 लाख रुपये फीस
द प्रिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, महमूद ने उस समय फिल्मों में सिर्फ दो हफ्ते के कैमियो के लिए 7.5 लाख रुपये फीस लेते थे। इतनी फीस तो सलमान खान और आमिर खान अपनी शुरुआती फिल्मों के लिए नहीं ले पाते थे।

इन स्टार्स से मिलती थी ज्यादा फिस
सुनील दत्त, धर्मेंद्र, शम्मी कपूर और राजेंद्र कुमार जैसे मेन हीरो उस दौर में पूरी फिल्म के लिए 5 लाख से कम फीस लेते थे।

Share:

  • जय भानुशाली संग तलाक की खबरों पर भड़कीं माही विज, बोली-आप दोगे मेरे वकील की फीस?'

    Fri Jul 4 , 2025
    मुंबई। टीवी एक्टर जय भानुशाली और पत्नी माही विज (Jay Bhanushali and Mahhi Vij) को लेकर लंब समय से खबरें आ रही हैं कि कपल के बीच चीजें ठीक नहीं और दोनों अलग (Divorce) होने का प्लान कर रहे हैं। अब टीवी एक्ट्रेस माही विज ने इन अफवाहों को लेकर बात की है। माही विज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved