ईद मिलादुन्नबी से पहले सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश
इंदौर। सोशल मीडिया (Social Media)पर पैगम्बर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कल मुस्लिम समाज के लोगों ने चंदन नगर थाने (Chandan Nagar Police Station) का घेराव किया। उनकी मांग थी कि टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा (Case) दर्ज किया जाए।
इसी हफ्ते पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर मुस्लिम समाज ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहा है। इस बीच किसी ने इंस्टाग्राम पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए और चंदन नगर थाने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। आशंका है कि फर्जी आईडी बनाकर किसी ने पोस्ट की होगी। उसका मकसद सांप्रदायिक हिंसा फैलाना हो सकता है। पता लगाया जा रहा है कि जिस नाम से आईडी बनी वह फर्जी है अथवा नहीं।
Share: