विदेश

PM मोदी पर टिप्‍पणी करना भारी पढ़ा मालदीव के तीन मंत्रियों को, सफाई देने पहुंचे मालदीव के हाई कमिश्नर

नई दिल्ली/ढाका (New Delhi/Dhaka)। भारत और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर अपमानजनक टिप्पणी (derogatory comment) किये जाने के मामले में मालदीव (maldives) के तीन नेताओं पर गाज गिरी है। मालदीव सरकार ने मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महज़ूम माजिद को निलंबित कर दिया है। इसके बाद निलंबित मंत्री महमूद मस्जिद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपना अकाउंट निष्क्रिय कर दिया। यहां कि खबर आ रही है कि इस पूरे मामले में मालदीव के हाई कमिश्‍नर इब्राहिम साहिब सफाई देने भारतीय विदेश मंत्रालय पहुंचे।



बता दें कि मालदीव के युवा अधिकारिता उप मंत्री मरियम शिउना की हालिया टिप्पणियों के संबंध में भारतीय उच्चायुक्त ने माले में मामला उठाया है। इसके बाद वहां की सरकार का आधिकारिक बयान आया था कि यह मंत्रियों की व्यक्तिगत राय थी और यह सरकार की सोच को प्रदर्शित नहीं करती। बयान में यह भी कहा गया था कि सरकार इस तरह के आपत्तिजनक बयानों पर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। अभिव्यक्ति की आजादी का उपयोग जिम्मेदार ढंग से किया जाना चाहिए। इसी के बाद मालदीव सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम खलील ने एक बयान में कहा कि बयानबाजी के लिए जिम्मेदार मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महज़ूम माजिद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, मालदीव में नई सरकार बनने के साथ ही भारत के साथ संबंधों में खटास आनी शुरू हो गई थी। इस बीच वहां की मंत्री मरियम शिउना और अन्य नेताओं के भारत विरोधी बयानों ने आग में घी डालने का काम किया। भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंड कर रहा है।

Share:

Next Post

Divya Pahuja Murder Case : होटल मालिक अभिजीत तक पहुंचा मामला

Mon Jan 8 , 2024
मुंबई (Mumbai)। गैंगस्टर संदीप गाडोली (Gangster Sandeep Gadoli) की गर्लफ्रेंड मॉडल दिव्या पाहुजा (Girlfriend model Divya Pahuja) की हत्या के आरोपी गुरुग्राम के सिटी पॉइंट होटल के मालिक अभिजीत ने एसआईटी (SIT) के सामने कई खुलासे किए हैं। अभिजीत ने बताया कि दो जनवरी को दिव्या की हत्या करने बाद उसने रिसेप्शन पर खुद इसकी […]