जीवनशैली देश धर्म-ज्‍योतिष

बेसब्री से इंतजार : युवाओं में बढ़ा श्री राम के TATTOO का क्रेज

अयोध्या (Ayodhya)। जैसे-जैसे अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Pran consecration of Shri Ram temple) का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे माहौल राममय हो रहा है। युवा उनके टैटू (tattoo) बनवा रहे हैं। प्रभु श्रीराम के टैटू (tattoo) बनवाने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।

अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है और इसकी तैयार जोरो-शोरो से चल रही है. राम भक्तों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. देशभर में दीपावली का उत्सव होगा और भव्य और दिव्य कार्यक्रम भी होगा. इस बीच भक्तों में श्री राम के टैटू का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ रहा है.



राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर काफी तैयारियां हो रही है. इस बीच भक्तों में श्री राम के टैटू का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है.

वाराणासी में श्री राम टैटू का क्रेज
वाराणासी में श्री राम टैटू का क्रेज काफी बढ़ रहा है. तस्वीर में युवा अपने हाथों में जय श्री राम नाम का टैटू बनाते हुए नजर आ रहे हैं.

टैटू बनाते समय खुशी
जय श्री राम नाम का टैटू बनाते समय लोगों के चेहरे पर एक अलग सी ही खुशी देखने को मिल रही है.

रामलला की 51 इंच मूर्ति
मंदिर के गर्भगृह में रामलला की 51 इंच की काफी लंबी मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उत्साह अब युवाओं के सिर चढ़कर बोलने लगा है.

Share:

Next Post

PM मोदी पर टिप्‍पणी करना भारी पढ़ा मालदीव के तीन मंत्रियों को, सफाई देने पहुंचे मालदीव के हाई कमिश्नर

Mon Jan 8 , 2024
नई दिल्ली/ढाका (New Delhi/Dhaka)। भारत और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर अपमानजनक टिप्पणी (derogatory comment) किये जाने के मामले में मालदीव (maldives) के तीन नेताओं पर गाज गिरी है। मालदीव सरकार ने मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महज़ूम माजिद को निलंबित कर दिया है। इसके बाद निलंबित मंत्री महमूद मस्जिद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म […]