भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

निकायों की आय बढ़ाने के लिए बनाई जाएगी समिति

  • नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक कर दिए निर्देश

भोपाल। शहर के व्यवस्थित विकास के लिए जरूरी मास्टर प्लान में सुधार के लिए अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएंडसीपी) के अधिकारियों की समिति बनाई जाएगी। यह समिति कृषि भूमि सहित अन्य मामलों पर विचार कर सरकार को रिपोर्ट देगी। इस आधार पर बेहतर अर्बन प्लानिंग की जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को बैठक के दौरान यह निर्देश अधिकारियों को दिए। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों की आय बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा। लिहाजा यह जरूरी है कि तय प्लानिंग के तहत काम किया जाए। निकायों की आय बढ़ाने के लिए भी एक समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति के अध्यक्ष नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है। 15 दिन के भीतर यह समिति अपने सुझाव देगी। सुझावों पर अमल को लेकर बैठक के बाद निर्देश दिए जाएंगे।

15 दिन तक चलेगा मास्क के लिए जागरूकता अभियान
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों को एक से 15 अगस्त तक सभी नगरीय निकायों में मास्क लगाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। सिंह ने कहा कि पथ-विक्रेताओं को लोन देने के संबंध में नगरीय निकायों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रति सप्ताह ग्रेडिंग करें। पिछडऩे वाले निकायों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें।

स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर सतत समीक्षा की जरूरत
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर सतत समीक्षा की जरूरत है। समीक्षा के आधार पर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट पर अमल होना चाहिए। इसके अलावा निकायों के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण की कार्रवाई में भी तेजी लाने को कहा। साथ ही सीवेज प्रोजेक्टों को भी तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

लॉक डाउन का उल्लंघन,24 घंटे में 150 से अधिक एफआईआर दर्ज

Tue Jul 28 , 2020
118 की गिरफ्तारी, 42 वाहन जब्त भोपाल। भोपाल शहर में जारी टोटल लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा बेरीकेट्स लगाकर चैकिंग की जा रही है। इसके साथ ही सभी इलाकों में पेट्रोलिंग चल रही है। इस दौरान बेवजह बाहर निकलने, पैदल घूमने, बगैर मास्क घूमते मिलने, मोटर सायकिल और चार पहिया […]