भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

लॉक डाउन का उल्लंघन,24 घंटे में 150 से अधिक एफआईआर दर्ज

  • 118 की गिरफ्तारी, 42 वाहन जब्त

भोपाल। भोपाल शहर में जारी टोटल लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा बेरीकेट्स लगाकर चैकिंग की जा रही है। इसके साथ ही सभी इलाकों में पेट्रोलिंग चल रही है। इस दौरान बेवजह बाहर निकलने, पैदल घूमने, बगैर मास्क घूमते मिलने, मोटर सायकिल और चार पहिया वाहन से बगैर किसी कारण से घूमते मिलने तथा दुकान खोलकर शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार से मंगलवार की दोपहर तक लॉकडाउन के उल्लंघन के करीब 150 केस दर्ज कर 118 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 42 चार और दोपहिया वाहन भी जब्त किए। पिछले तीन दिनों के भीतर कुल 345 लोगों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि 22 मार्च से अब तक कुल 6843 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। पुलिस ने आम जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और घर में ही रहने की अपील की है। इसके बाद भी लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है।

Share:

Next Post

राज्य में बिगड़ रही है कानून-व्यवस्था, जनता परेशानः राहुल गांधी

Tue Jul 28 , 2020
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर पत्र लिखा है। प्रियंका ने पत्र में कानपुर, गोरखपुर में हुई अपहरण की घटनाओं का जिक्र करते हुये लिखा कि प्रदेश में अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और लॉ एंड ऑर्डर के हालात खराब हैं। […]