बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्‍य प्रदेश में साम्‍प्रदायिक संघर्ष, एक की मौत, सीएम शिवराज पहुंचे घायलों का हाल जानने

भोपाल । रायसेन (Raisen) जिले के सिलवानी तहसील (Silwani Tehsil) के खमरिया गांव (Khamaria Village) में 2 समुदायों में खूनी संघर्ष (Bloody Struggle) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. खूनी संघर्ष में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती किया गया है. जहां घायलों का हालचाल जानने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) पहुंचे. दूसरी तरफ प्रशासन ने आरोपियों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें गिरा दिया.

दरअसल, 2 समुदायों में हुए विवाद के बाद वाहनों और मकानों में आगजनी की गई थी. इस दौरान जमकर पथराव हुआ, जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को सिलवानी और उदयपुरा के अस्पतालों में भर्ती किया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों को भोपाल की हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया.



घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. देर रात एक घायल शख्स की मौत भी हो गई. शनिवार को कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने आरोपियों के चार मकानों को जेसीबी से गिरा दिया.

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वारदात के घायलों से शनिवार को हमीदिया अस्पताल जाकर मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतक राजू आदिवासी के परिवार को 05 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी जबकि गंभीर रूप से घायल हरि सिंह और रामजी भाई को 02-02 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. अन्य घायलों को भी 50-50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी.

Share:

Next Post

इस्राइली प्रधानमंत्री अप्रैल की शुरुआत में आएंगे भारत, हो सकते है ये बड़े समझौते

Sun Mar 20 , 2022
यरुशलम। भारत-इस्राइल राजनयिक संबंधों (India-Israel Diplomatic Relations) की स्थापना के 30 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों देशों के संबंधों की स्थापना के 30वीं वर्षगांठ के मौके पर इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Israel’s Prime Minister Naftali Bennett) भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) के आमंत्रण पर अप्रैल महीने की शुरुआत में […]