उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

खेल एरिना स्वीमिंग पूल पर प्रतियोगिताएँ शुरू

उज्जैन। महानंदानगर खेल एरिना में जिला स्तरीय ट्रायथलान एवं तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन आज सुबह 9 बजे से शसुरू हो गया। यह प्रतियोगिताएँ तीन वर्गों में पुरुष एवं महिला के लिए आयोजित की जा रही हैं। यहाँ स्वीमिंग पूल में तैराकी कराई जा रही है।



तैराकी संघ के संभाग अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि जिला ट्रायथलान प्रतियोगिता में सब जूनियर ग्रुप 4 में 2011 एवं 12 के बालक बालिकाएं भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 200 मीटर स्वीमिंग एवं 2 किलोमीटर रनिंग हो रही है। ग्रुप 3 में 400 मीटर स्वीमिंग एवं 3 किलोमीटर रनिंग होगी, इसमें 2009 और 2010 के बालक बालिका भाग ले रहे हैं। जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में ग्रुप 2 में 500 मीटर स्वीमिंग एवं 4 किलोमीटर रनिंग कराई जा रही जिसमें 2007 और 2008 के बालक बालिकाओं को शामिल किया गया है। ग्रुप 1 में 750 मीटर स्वीमिंग एवं 5 किलोमीटर रनिंग के लिएस 2003 से 2006 तक के बालक बालिकाओं को हिस्सा लेने का मौका दिया गया है। इसके अलावा विभिन्न वर्गों के खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं। आयोजन में चित्रेश शर्मा, हरीश शुक्ला, सुनील पारीक, अजय राजपूत, आनंद पारीक, विनोद चौरसिया, संतोष सोलंकी निर्णायक मंडल के सदस्य जुटे हुए हैं।

Share:

Next Post

तीन इंच पर अटका बारिश का आंकड़ा

Sun Jun 19 , 2022
एक हफ्ते से बरसात का इंतजार-तापमान फिर बढ़ा-सोयाबीन को लेकर किसान चिंतित उज्जैन। पिछले हफ्ते आज ही के दिन शाम से प्री मानसून की बरसात का आगाज शहर में हुआ था। इसके अगले दिन रविवार को भी अच्छी खासी बारिश हुई थी और दो दिन में 3 इंच पानी बरस गया था। उसके बाद से […]