देश

महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान, कांग्रेस ने दी सरकार छोडऩे की धमकी


मुंबई।  प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है। राकांपा (NCP) और कांग्रेस (Congress) में इस मामले को लेकर मतभेद उभरने के बाद कांग्रेस ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव सरकार (Uddhav government) को छोडऩे की धमकी दे डाली है।


कांग्रेस (Congress) द्वारा सरकार छोडऩे की धमकी देने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) भाजपा को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार से अलग होकर उसे बाहर से समर्थन दे सकती है। हाल ही में राज्य सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने और रिक्त सरकारी नौकरियों को सीनियर सिटीजन से भरने का 7 मई का राज्य सरकार का आदेश तत्काल रद्द कर दिया था, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया था, जबकि राकांपा ने इसका समर्थन किया था और दोनों दलों के बीच इस मामले को लेकर गरमागरम बहस हुई थी। कांग्रेस ने कहा कि अगर सरकार अपने फैसले पर कायम रहती है तो वह महाविकास अघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi government) से बाहर हो जाएगी और बाहर से सरकार को समर्थन देगी। हालांकि सरकार कहना है कि प्रमोशन में आरक्षण एक संवैधानिक व्यवस्था है, इससे सरकार अलग नहीं जा सकती।

Share:

Next Post

Sri Lankan cargo Ship में आग, भारतीय सेना जुटी आग बुझाने में

Thu May 27 , 2021
नई दिल्‍ली। श्रीलंकाई नौसेना (Sri Lankan Navy) ने कोलंबो तट के पास एक मालवाहक जहाज (Sri Lankan Navy) में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीलंकाई मालवाहक जहाज पर लगी आग को बुझाने में भारतीय सेना जुटी। फिलहाल आग पर काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं । बताया जा रहा […]