देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्‍वीकारी हार, कहा नतीजे थे ‘अभूतपूर्व’

नई दिल्‍ली (Delhi)। कांग्रेस (Congress) ने मान लिया है कि हाल ही हुए चुनाव छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में पार्टी की हार ‘अभूतपूर्व’ थी क्योंकि उसे कम से कम दो राज्यों में जीत की उम्मीद थी। सूत्र ने कहा कि पार्टी ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में हार पर चर्चा के लिए लगातार चार समीक्षा बैठकें कीं. उन्होंने स्वीकार किया कि चार राज्यों में परिणाम ‘अभूतपूर्व’ थे और किसी को भी छत्तीसगढ़ में हार की उम्मीद नहीं थी, हालांकि, सूत्र ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में जमीन पर ध्रुवीकरण देखा गया।



सूत्र ने यह भी कहा कि पार्टी को राजस्थान में 90 सीटों की उम्मीद थी क्योंकि सत्ता विरोधी लहर नहीं थी लेकिन कई मौजूदा विधायकों के खिलाफ गुस्सा था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि राजस्थान में पार्टी दो खेमों के कारण रक्षात्मक मुद्रा में है. उन्होंने कहा, “हालांकि, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हम कभी भी रक्षात्मक नहीं रहे. लेकिन छत्तीसगढ़ में हम सभी आदिवासी इलाकों में हार गए.”

सूत्र ने यह भी कहा कि पार्टी के पास 2024 के आम चुनाव के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा और उनके पास सिर्फ ढाई महीने बचे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. यह पूछे जाने पर कि क्या जाति आधारित जनगणना का मुद्दा, जिसे पार्टी ने प्रमुखता से उठाया था, लोगों ने खारिज कर दिया, सूत्र ने कहा, “नतीजे इस मुद्दे की अस्वीकृति नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनावों में दो-दो की संभावना की उम्मीद कर रही है.”

धीरज साहू के बिजनेस से नहीं कोई लेनादेना- कांग्रेस
पार्टी के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू, जिनके परिसर से आयकर ने 200 करोड़ रुपये से अधिक बरामद किए हैं, इसको लेकर कांग्रेस के सूत्र ने कहा, “उनकी डिस्टिलरीज से हमारा कोई संबंध नहीं है, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.” वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे लोकप्रिय नेता होने से जुड़े सर्वेक्षण पर सवाल किया गया तो कांग्रेस के सूत्र ने कहा कि यह एक फर्जी सर्वेक्षण है.

Share:

Next Post

राजस्थान CM रेस में शामिल दीया कुमारी का वीडियो वायरल, जानें क्‍या है सच्‍चाई

Mon Dec 11 , 2023
जयपुर ।एक वीडियो (Video)में भाजपा की महिला विधायक (female legislator)पुलिस अधिकारियों (officials)को फोन (Phone)पर हड़काते हुए नजर आ रही हैं.महिला बीजेपी विधायक पुलिस अधिकारी को यह भी बोल रही हैं कि अशोक गहलोत ने इन्हें लगाया है. लेकिन चार दिन में बीजेपी की सरकार आ रही है. हटेंगे आप यहां से… ऐसी जगह जाएंगे कि […]