मध्‍यप्रदेश राजनीति

कांग्रेस ने 29 लोकसभा में नियुक्त किए प्रभारी, जयवर्धन को गुना और उमंग सिंघार को धार की जिम्मेदारी

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस संगठन ने लोकसभावार प्रभारी (Lok Sabha wise in-charge) भी नियुक्त कर दिए हैं। इसमें अधिकतर वर्तमान विधायक और पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी दी गई। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के महासचिव जितेंद्र सिंह ने रविवार को पीसीसी चीफ के प्रस्ताव पर 29 लोकसभा क्षेत्र के नए प्रभारियों को जिम्मेदारी दी है। विधायक जयवर्धन सिंह गुना की कमान संभालेंगे तो वहीं प्रियव्रत सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार में समन्वय बनाने के साथ चुनाव की गतिविधियों को गति देंगे।


राज्य सभा सदस्य अशोक सिंह ग्वालियर, डॉ. गोविंद सिंह रीवा, राजेंद्र कुमार सिंह सतना, रामनिवास रावत मुरैना, सज्जन सिंह वर्मा देवास़, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव भिंड, यादवेंद्र सिंह टीकमगढ़, नितेंद्र राठौर सागर, मुकेश नायक और हर्ष यादव दमोह, आलोक चतुर्वेदी खजुराहो, विनय सक्सेना सीधी, डॉ. अशोक मसकोले शहडोल, लखन घनघोरिया जबलपुर, कदीर सोनी मंडला, रजनीश सिंह बालाघाट, सुनील जायसवाल छिंदवाड़ा, सुखदेव पांसे होशंगाबाद, एनपी प्रजापति और पीसी शर्मा विदिशा, महेन्द्र जोशी भोपाल, रवि जोशी उज्जैन, मीनाक्षी नटराजन और नरेन्द्र नाहटा मंदसौर, बाला बच्चन रतलाम, शोभा ओझा और सत्य नारायण पटेल इंदौर, डॉ. विजय लक्ष्मी साधो खरगोन, आरके दोगने -खंडवा, आरिफ मसूद और सुखदेव पांसे को बैतूल लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।
Share:

Next Post

IPL में इन भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा बार जीता है प्लेयर ऑफ मैच खिताब, देखें लिस्ट

Tue Mar 26 , 2024
डेस्क: पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. इस शानदार पारी की बदौलत आरसीबी को जीत मिली, वहीं विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. आईपीएल मैचों […]