देश राजनीति

कांग्रेस ने अजय माकन को बनाया पार्टी का नया कोषाध्यक्ष

नई दिल्ली: कांग्रेस की राजनीति में अजय माकन (Ajay Maken) का कद बढ़ गया है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress Party General Secretary KC Venugopal) ने अजय माकन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का कोषाध्यक्ष नियुक्त (appointed treasurer) किया है. उन्हें पवन बंसल की जगह नया कोषाध्क्ष (New treasurer in place of Pawan Bansal) नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति कांग्रेस पार्टी के भीतर विशेष रूप से राजस्थान में आंतरिक संघर्ष के उथल-पुथल भरे दौर के बाद हुई है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है.

अजय मकान रविवार को छत्तीसगढ़ में हैं और वह रायपुर में कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में उम्मीदवारों के चयन को लेकर फैसला होना है. इस बीच यह घोषणा हुई है. माकन की नियुक्ति को आंतरिक मतभेदों को सुलझाने, पार्टी की एकता को मजबूत करने और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में स्थिरता लाने के लिए एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है.

पार्टी के एक नेता का कहना है कि उनके संगठनात्मक अनुभव से पार्टी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिलने और पार्टी को मजबूत करने में मदद मिलने की उम्मीद है. यह कदम बागी कांग्रेस विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को संबोधित करने और हल करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता का भी संकेत दे रहा है.


हालांकि माकन की नियुक्ति को गहलोत के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पायलट का दबदबा कायम रहेगा. पार्टी को उम्मीद है कि माकन एक संतुलित दृष्टिकोण की दिशा में काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी गुटों की चिंताओं को प्रभावी ढंग से संबोधित किया जाए. एआईसीसी के कोषाध्यक्ष के रूप में उनकी नई भूमिका में पार्टी के वित्त और फंडिंग से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेना भी शामिल होगा.

माकन की नियुक्ति को आंतरिक संघर्षों को सुलझाने और राजस्थान और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत करने के पार्टी के प्रयासों पर फिर से ध्यान केंद्रित करने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि 12 जनवरी 1964 को जन्मे अजय माकन कांग्रेस पार्टी के एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य सरकार दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. माकन दो बार संसद सदस्य (2004-2014) और तीन बार दिल्ली विधान सभा के सदस्य (1993-2004) के सदस्य रह चुके हैं.

Share:

Next Post

मणिपुर में छात्रों की हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, CM ने कहा- दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी

Sun Oct 1 , 2023
इम्फाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Manipur Chief Minister N Biren Singh) ने रविवार को बताया कि अपहृत दो छात्रों की मौत के जिम्मेदार (responsible for the death of students) दो मुख्य आरोपियों को चुराचांदपुर जिले (Churachandpur district) से गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्र फिजाम हेमजीत (20) और छात्रा हिजाम लिनथोइनगांबी (17) की […]