इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस का आरोप-14 मतदान केन्द्रों पर 100-100 मतदाता बढ़ा दिए

  • इन मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित करने की मांग

इन्दौर।  सांवेर में 14 और बूथों पर कांग्रेस ने फर्जी मतदाताओं के नाम बढ़ाने की शिकायत निर्वाचन आयोग को की है। कांग्रेस का कहना है कि इन बूथों पर 100 से 150 नाम ऐसे मतदाताओं के जोड़ दिए गए हैं, जो सांवेर के मतदाता ही नहीं हैं। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा फर्जी मतदाताओं के भरोसे जीत का सपना देख रही है, जो कभी पूरा नहीं होगा।
कल कांग्रेस ने 15  ऐसे बूथों को चिह्नित कर इसकी शिकायत आयोग को की थी, जहां चार हजार मतदाता बढ़ा दिए गए थे। कल कांग्रेस ने फिर 14 ऐसे बूथों की पहचान की है, जहां फर्जी तरीके से 100 से 150 नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमंचद गुड्डू के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव ने इन बूथों पर फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की शिकायत निर्वाचन आयोग को की है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा फर्जीवाड़ा कर सांवेर का चुनाव जीतना चाहती है। कांग्रेस इसे कभी सफल नहीं होने देगी। कांग्रेस ने 29 बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित करते हुए यहां केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों की मौजूदगी में मतदान कराने की मांग भी की है।
मतदान वाले दिन कांग्रेसी सही मतदाताओं की पहचान करेंगे
इधर कांग्रेस ने यह भी तय किया है कि जिस तरह भाजपा ने मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा किया है  उसके बाद कांग्रेस को और सावधानी बरतने की जरूरत है। मतदान वाले दिन कांग्रेसी बूथों पर सांवेर के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता को बैठाएंगे, जो सांवेर के लोगों को जानते हैं। अगर मतदाता सांवेर का स्थानीय निवासी है तो उसे मतदान के लिए सहयोग  करेंगे। फर्जी पाए जाने पर तत्काल उसकी शिकायत मौके पर ही पुलिस को की जाएगी। इस बार कांग्रेसी कार्यकर्ता सतर्कता के साथ मतदान वाले दिनों अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करेंगे, ताकि किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को रोका जा सके। मतदान बूथों पर इस बार कांग्रेसी कार्यकर्ता सुबह से शाम तक डटे रहेंगे और हर एक मतदाता पर कड़ी नजर रखी जाएगी, साथ ही सूची के अनुसार वोट डले या नहीं इस बात भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Share:

Next Post

64 वर्षीय किसान उगाता है ऐसा चावल, जो पक जाता है ठंडे पानी में

Thu Oct 22 , 2020
चम्पारण। कभी ‘मैजिक धान’ के बारे में सुना है? दरअसल, यह एक खास तरह का चावल होता है जो गर्म पानी में नहीं, बल्कि ठंडे पानी में पक जाता है। बिहार के पश्चिम चम्पारण के हरपुर गांव में विजय गिरी नाम के किसान मैजिक धान के लिए मशहूर हैं। 64 वर्षीय विजय गिरी इन दिनों […]