देश राजनीति

कांग्रेस ने प्रशांत किशोर के भाजपा प्रवक्‍ता बनने का किया दावा, सुराज पार्टी ने किया खंडन

नई दिल्‍ली (New Delhi) । चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रवक्ता (Spokesman) बन गए हैं? कांग्रेस के इस दावे (Congress) का जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) ने खंडन किया है। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश पर झूठी खबरें फैलाने के आरोप लगाए हैं। जन सुराज ने इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। किशोर साल 2014 में भाजपा के साथ रणनीतिकार के तौर पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह तृणमूल कांग्रेर, वाईएसआरसीपी के साथ भी काम कर चुके हैं।

जन सुराज ने रमेश पर झूठी खबर की तस्वीर साझा करने के आरोप लगाए हैं। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘विडंबना देखिए कि कांग्रेस और राहुल गांधी आप सभी फेक न्यूज के बारे में बात करते हैं और दावा करते हैं कि आप उसके पीड़ित भी है। अब आप खुद को देखिए कि कैसे कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश खुद ही फर्जी दस्तावेज शेयर कर रहे हैं।’


जन सुराज ने इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें कथित दस्तावेज नजर आ रहा है। इसपर लिखा है, ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रशांत किशोर को भाजपा का मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है।

2024 चुनाव में प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी
हाल ही में मीडिया से बातचीत में किशोर ने कहा था कि भाजपा के खिलाफ व्यापक स्तर पर कोई गुस्सा नहीं है। साथ ही उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की थी। उनका कहना था कि इस चुनाव में भाजपा की सीटों की संख्या 2019 में मिलीं 303 सीटों के आसपास या इससे ज्यादा हो सकती हैं।

Share:

Next Post

नोएडा में बुजुर्ग को साइबर ठगों ने शेयर बाजार के बहाने 35 लाख का चूना लगाया

Fri May 24 , 2024
|नोयडा (Noida)। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी से साइबर ठगों (cyber thugs) ने करीब 35 लाख रुपये ठग लिए थे, लेकिन उन्हें 18 लाख रुपये वापस मिल गए हैं। पुलिस ने बताया कि अल्फा 2 निवासी 71 वर्षीय व्यक्ति को शेयर बाजार (Share Marketing) में निवेश के बहाने धोखा दिया गया। […]