उत्तर प्रदेश क्राइम देश

नोएडा में बुजुर्ग को साइबर ठगों ने शेयर बाजार के बहाने 35 लाख का चूना लगाया

|नोयडा (Noida)। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी से साइबर ठगों (cyber thugs) ने करीब 35 लाख रुपये ठग लिए थे, लेकिन उन्हें 18 लाख रुपये वापस मिल गए हैं। पुलिस ने बताया कि अल्फा 2 निवासी 71 वर्षीय व्यक्ति को शेयर बाजार (Share Marketing) में निवेश के बहाने धोखा दिया गया।



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक ने 3 मार्च को स्थानीय बीटा 2 पुलिस थाने में 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई। इसके बाद पीड़ित के खाते में 18,16,245 रुपये वापस कर दिए गए।”

पुलिस ने कहा कि शेष राशि की वसूली और फर्जी शेयर बाजार ऐप के पीछे के आरोपी का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने नागरिकों से ऐसे साइबर अपराधों से सावधान रहने का भी आग्रह किया जो लोगों को निवेश या त्वरित धन के बहाने लुभाते हैं।

Share:

Next Post

MP में गर्मी का अलर्ट, 25 और 26 मई को पारा और बढ़ेगा, जानें अपने शहर का हाल

Fri May 24 , 2024
इंदौर, भोपाल समेत इन जिलों में पारा 44 के पार लू के साथ रात का तापमान भी बढ़ेगा भोपाल. मई (may) के महीने में मध्य प्रदेश (mp) का तापमान (temperature) बढ़ा ही जा रहा है. अधिकतम जिलों का तापमान 40 डिग्री (40 degrees) के पार जा रहा है. 25 मई से नौतपे (Nautpe) की शुरुआत […]