इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कमलनाथ के जाने के बाद घोषित होंगे कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी

शुक्ला के नामांकन फार्म में जोरदार भीड़ जुटाने की तैयारी, दावेदार भी कमलनाथ के सामने करेंगे शक्ति प्रदर्शन

इन्दौर। 15 जून को इंदौर आ रहे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (State President Kamal Nath) के दौरे को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, वहीं पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची भी रोके जाने की संभावना है। पार्टी को डर है कि अगर सूची घोषित कर दी गई और जिन्हें टिकट नहीं मिला तो वे कमलनाथ के सामने हंगामा कर सकते हैं, वहीं टिकट बांटने से भीड़ भी कम होने की संभावना है।

कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला (Congress candidate Sanjay Shukla) इसी दिन अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर कमलनाथ की सभा रखी गई है, जहां से वे संजय शुक्ला को साथ लेकर कलेक्टर कार्यालय नामांकन भरने जाएंगे। इसके साथ ही वे इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की एक सूची जारी कर सकती है, लेकिन अब सूची को वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर रोक दिया गया है। 16 जून को ही प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। कमलनाथ के सामने कई नेताओं द्वारा पार्षद टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन किए जाने की भी संभावना नजर आ रही है।


नए आदेश के बाद कांग्रेस को कई वार्डों में करना पड़ेगा बागियों से सामना

कांग्रेस ने उसी वार्ड में रहने वाले कार्यकर्ताअ को उसी क्षेत्र से टिकट देने का आदेश जारी किया है। इससे कई दावेदारों के समीकरण तो गड़बड़ा ही गए हैं, वहीं अब कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस को बागियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल कई नेता अपने वार्ड को आरक्षण के हिसाब से सुरक्षित मानकर चल रहे थे तो कई पड़ोस के वार्ड या फिर दूसरे वार्ड में समीकरण बनाने में लगे थे, वहीं कई दावेदारों ने तो अपनी जेबें ढीली करना भी शुरू कर दी थी। अब कल जो आदेश जारी हुए हैं, उससे उनके समीकरण गड़बड़ा गए हैं। इससे कांग्रेस को ही नुकसान हो सकता है, क्योंकि दूसरे वार्ड से टिकट नहीं मिलने के कारण वे वहां बागी के रूप में नामांकन जमा करवा सकते हैं, जिसके परिणाम कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी को भुगतना होंगे। हालांकि ऐसे लोगों को मनाने के लिए पार्टी अनुशासन समिति और डेमेज कंट्रोल समिति का सहारा ले सकती है।

 

 

 

 

Share:

Next Post

दौड़ने लगा मानसून, आज ये इलाके भीगेंगे, यूपी को थोड़ा सा इंतजार, यहां जारी रहेगा लू का दौर

Mon Jun 13 , 2022
नई दिल्ली। देश में वर्षाकाल का आगाज हो चुका है। केरल में एक जून के तय समय की बजाए तीन दिन पहले 29 मई को दस्तक देने के बाद कुछ दिन सुस्त रहा मानसून अब दौड़ रहा है। इसके असर से देश के कई राज्य भीग चुके हैं, तो कुछ अगले 24 घंटे में भीगने […]