इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लंबे समय बाद भोपाल आए कांग्रेस के प्रभारी, नहीं हो पाई शहर अध्यक्ष पर चर्चा

  • इंदौर के शहर अध्यक्ष को लेकर प्रभारी और कमलनाथ में नहीं बन पा रही सहमति

इंदौर। इंदौर शहर अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाई है। लंबे समय बाद कल भोपाल पहुंचे प्रदेश प्रभारी के आने पर खाली पड़े पदों के भरने की उम्मीद जागी थी, लेकिन उस पर चर्चा नहीं हो पाई। बताया गया कि इस मामले में अग्रवाल और कमलनाथ के बीच सहमति नहीं बैठ पा रही है।


कांग्रेस जल्द ही कई राज्यों के संगठन प्रभारी बदलने जा रही हैं, जिसमें अग्रवाल का नाम भी शामिल हैं। जब से अग्रवाल को यहां संगठन का प्रभारी बनाया है तब से वे कुछ ही बैठकों में शामिल हो पाए। इसके पीछे कारण बताया गया कि उनकी पटरी कमलनाथ से नहीं बैठ पा रही है और वे स्वयं भी चाहते हैं कि प्रदेश के प्रभारी से उन्हें छुटकारा मिल जाए। कल मोर्चे की बैठक को लेकर वे भोपाल आए थे। पीसीसी में हुई बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इंदौर के अध्यक्ष के मामले में भी कोई चर्चा होगी और चुनाव को देखते हुए कोई एक नाम फाइनल कर दिया जाएगा, लेकिन कल इस पर कोई चर्चा नहीं हो पाई। हालांकि अभी अग्रवाल भोपाल में ही हैं और इस को देखते हुए दावेदारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

Share:

Next Post

उद्धव ठाकरे को लगेगा झटका, आज एक बड़ा नेता शिंदे गुट में होगा शामिल!

Tue Jun 27 , 2023
मुंबई: उद्धव ठाकरे को फिर एक बड़ा झटका लगने जा रहा है. उनकी शिवसेना को छोड़कर एक बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल होने वाले हैं. यह दावा करते हुए शिंदे गुट के नेता और प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने एक ट्वीट किया है. मुंबई और ठाणे समेत […]