भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भगवान राम की शरण में Congress, पदाधिकारियों को रामनवमी और हनुमान जयंती पर खास आयोजन का आदेश

भोपाल: 2023 विधानसभा चुनाव के पहले एमपी कांग्रेस भगवान राम की शरण में आ चुकी है. 2023 विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस का फोकस सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर दिख रहा है. इसी कड़ी में रामनवमी और हनुमान जयंती पर पार्टी के दिग्गज नेतागण राम भक्ति में डूबे नज़र आएंगे. इस लिस्ट में पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम सबसे आगे है. कमलनाथ छिंदवाड़ा में हनुमान जयंती पर विशेष पूजा अर्चना करेंगे. साथ ही जनता को लुभाने के लिए रामनवमी पर कमलनाथ की तरफ से खास शुभकामना संदेश जारी करने की तैयारी चल रही है.

रामनवमी भव्य तरीके से मनाने के आदेश
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रामनवमी और हनुमान जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए लेटर भेजा है. 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राम कथा वाचन और रामलीला जैसे कार्यक्रम करने के लिए भी कहा गया. जबकि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा और सुंदर काण्ड का पाठ करने के लिए कहा गया. मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने सभी जिलाध्यक्षों, जिला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधानसभा व लोकसभा प्रत्याशियों, जिला प्रभारियों, मोर्चा, संगठन और विभाग प्रमुखों को इस बाबत पत्र लिखा है.


ओरछा में भी होगा बड़ा आयोजन
श्री राम के नाम पर जनता को रिझाने की कवायद लंबे समय से चल रही है. यूपी में दोबोरा योगी की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश में भी इसी फॉर्मूले पर काम हो रहा है. BJP की राम भक्ति की तरह कांग्रेस भी अब राम नाम का सहारा खोज रही है. ओरछा में बड़ा आयोजन कर राम भक्त का टीका लगाने की जुगत दिखाई दे रही है. पहले समाजवादी पार्टी ने ओरछा में सम्मेलन किया. उसके बाद कांग्रेस भी वहां विधायकों का प्रशिक्षण शिविर लगाने जा रही है. कमलनाथ दल को ओरछा में मिशन 2023 का मंत्र देंगे. पार्टी 6-7 अप्रेल को ओरछा में कांग्रेस विधायकों को प्रशिक्षण देगी. विधायकों को मिशन 2023 के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.

इस बारे में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि नगरी निकाय चुनाव टाल दिए जाते हैं तो कांग्रेस पार्टी राम की नगरी में विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी. 2 दिन का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेता विधायकों को क्षेत्र में पकड़ मजबूत बनाने, सोशल मीडिया का इस्तेमाल, संगठन को मजबूती देने और 2023 के लिए मंत्र देंगे.

Share:

Next Post

हिंदू नववर्ष पर कचरा गाड़ी में डाला भगवा झंडा, विरोध में RSS ने कर दिया चक्का जाम

Sun Apr 3 , 2022
जबलपुर: जबलपुर में भगवा झंडा उतारने को लेकर लोगों आक्रोश फैल गया और झंडे उतार रहे नगर निगम कर्मचारियों को लोगों ने खदेड़ दिया. मामला शहर के मुख्य बाजार बड़े फुहारे इलाके का है. जहां चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष के मौके पर हिंदूवादी संगठनों की ओर से शहर में भगवा झंडे लगाए हुए […]