बड़ी खबर

संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को अपमानित और प्रताड़ित किया कांग्रेस ने – केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर


हमीरपुर । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर (Constitution Maker Baba Saheb Ambedkar) को अपमानित और प्रताड़ित किया (Insulted and Harassed) ।


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर कांग्रेस मुसलमानों को दे देगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहेब का सिर्फ़ उत्पीड़न ही नहीं किया, बल्कि एससी-एसटी और ओबीसी का हक भी मारा है।”

अनुराग ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान हमीरपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “जहां-जहां कांग्रेस सत्ता में आई, वहां इन्होंने दलित समुदाय का हक छीनकर मुसलमानों को दिया। यही नहीं, कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को अपमानित और प्रताड़ित कर उन्हें भारतीय राजनीति से बेदखल करने का भी प्रयास किया। इसके विपरीत, मोदी सरकार ने बाबा साहेब के सम्मान में संविधान दिवस मनाया। उनके सम्मान में राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया।”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “मैं अपने सभी अनुसूचित जाति के भाइयों-बहनों से कहना चाहूंगा कि अगर मोदी सरकार को आरक्षण में बदलाव करना होता, तो पिछले 10 सालों में कर चुकी होती। एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण हर हाल में जारी रहेगा।” इसके साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हर दिन झूठ बोलने में नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। अब कांग्रेस कितना गिरेगी? कांग्रेस को जनता ने वोट देने से मना कर दिया है, इसलिए अब वह अनुसूचित जाति के लोगों के बीच भ्रम फैला रही है।

Share:

Next Post

भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने अमेठी से दाखिल कर दिया अपना नामांकन

Mon Apr 29 , 2024
अमेठी । अमेठी से (From Amethi) भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी (BJP Candidate Smriti Irani) ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया (Filed her Nomination) । इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने […]