देश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज से शुरू होने वाला जैसलमेर दौरा हुआ रद्द

जैसलमेर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी का आज से शुरू होने वाला तीन दिवसीय जैसलमेर दौरा के अचानक रद्द होने की जानकारी मिली है। दौरे के रद्द होने के पीछे कारणों के बारे में खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन बुधवार तड़के उनके दौरे के रद्द होने की जानकारी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व अन्य एजेंसियों व कांग्रेस के नेताओं को मिली। दौरे की आगामी तारीखों के बारे में कोई जानकारी नही मिल पाई है लेकिन उनके जैसलमेंर दौरे के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं। रेतीले धोरो में खास तौर पर टेंट व्यवस्था की गई थी। उनका सीआरपीएफ का दस्ता भी मंगलवार को आ गया था। उल्लेखनीय है कि राहुल व उनकी बहन प्रियंका गांधी के बच्चों व उनके दोस्तों के साथ वे आज सुबह यहाँ आने वाले थे।(हि.स.)

Share:

Next Post

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान का उड़ रहा मजाक, जानिए क्यों

Wed Nov 11 , 2020
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में आजकल बड़ा बवाल मचा हुआ है। प्रधानमंत्री इमरान खान खुद ही अपनी सेना की काबीलियत और अपनी आदालतों की ईमानदारी पर सवाल खड़े कर रहे हैं और बौखलाहट में उनकी जुबान से ऐसे ऐसे शब्द निकल रहे हैं, जो सारी दुनिया में पाकिस्तान का मजाक बना रहे हैं। इमरान […]