उत्तर प्रदेश देश

UP जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता ने साथ चल रहे शख्स को जड़ा थप्पड़

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur, Uttar Pradesh) से कांग्रेस नेता इमरान मसूद (Congress leader Imran Masood) की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में इमरान मसूद राह चलते एक शख्स को थप्पड़ मार रहे हैं. वह बहुत गुस्से में दिखाई दे रहे हैं और अपने साथियों से माइक मांग रहे हैं. बताया जा रहा है कि इमरान मसूद का यह वीडियो कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा (UP Jodo Yatra) का है. इस वीडियो में सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक सहारनपुर में 20 दिसंबर को कांग्रेस के नेताओं ने यूपी जोड़ो यात्रा शुरू की थी. यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने साथ में चल रहे एक शख्स को अचानक थप्पड़ जड़ दिया. उनके इस थप्पड़ मारने का किसी ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सहारनपुर के गंगोह इलाके का बताया जा रहा है. बता दें कि माता शाकम्भरी देवी से यात्रा शुरू होकर गंगोह तक पहुंची थी.


इस यात्रा के दौरान इमरान मसूद के जुड़वा भाई नोमान मसूद के भतीजे हमजा मसूद भी साथ चल रहे थे. यात्रा के दौरान ही इमरान मसूद और उनके भाई नोमान का नाम लेकर लोग नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इमरान इस दौरान अपने पास चल रहे एक शख्स से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं कि माइक कहां है? उन्होंने दो तीन बार यह सवाल पूछा लेकिन किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. इस बात पर वह बहुत चिड़ गए.

इसी बीच पीछे से उनके साथ चल रहा एक युवक उनके पास पहुंचा तो इमरान मसूद ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद इमरान मसूद युवक को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं. हालांकि जिस व्यक्ति को थप्पड़ मारा गया और गाली दी गई वह कौन था उसकी पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Share:

Next Post

MP का ये मॉडल मिशन 2024 के लिए है जरूरी! अन्य राज्यों में लागू करेगी भाजपा

Tue Dec 26 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के पीछे पार्टी की बूथ प्रबंधन मॉडल (booth management model) की निर्णायक भूमिका रही है। हाईकमान ने भी एमपी के इस मॉडल को सराहा है। अब लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के दौरान भाजपा इसे अन्य राज्यों में लागू […]