बड़ी खबर

फेमा मामले में दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ की गई कांग्रेस नेता वैभव गहलोत से


नई दिल्ली । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत के बेटे (Ashok Gehlot’s Son) और कांग्रेस नेता (Congress Leader) वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) से फेमा मामले में (In FEMA Case) दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में (In the ED office in Delhi) पूछताछ की गई (Was Interrogated) ।


ईडी के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा, “प्रवर्तन निदेशालय की ओर से फेमा के तहत समन आया था। मैंने उन्हें कहा है कि फेमा से हमारा कोई वास्ता नहीं है। मेरा या मेरे परिवार में से किसी का फेमा के तहत कोई लेन-देन नहीं हुआ… मुझे 1 घंटे बाद फिर से बुलाया । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस नेता वैभव गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा मामले में तलब किया था।

अशोक गहलोत ने ईडी द्वारा उनके बेटे को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) मामले में उसके सामने पेश होने के लिए जारी किए गए समन को साझा किया था। राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Share:

Next Post

राकांपा विधायक प्रकाश सोलंके के आवास पर आग लगा दी मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने

Mon Oct 30 , 2023
बीड । मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों (Maratha Reservation Agitators) ने राकांपा विधायक प्रकाश सोलंके (NCP MLA Prakash Solanke) के आवास पर (On the Residence) तोड़फोड़ कर (By Vandalizing) आग लगा दी (Set Fire) । महाराष्ट्र के राकांपा विधायक प्रकाश सोलंके, जिनके बीड स्थित आवास पर मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है, उन्होंने कहा “जब हमला […]