इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दुष्कर्म के आरोप में पूर्व पार्षद दस्तक को बाहर कर सकती है कांग्रेस

  • शहर के नेताओं ने चुप्पी साधी, पीसीसी लेगी निष्कासन का फैसला

इंदौर। कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक पर लगे दुष्कर्म के आरोपों के बाद शहर कांग्रेस के नेताओं ने चुप्पी साध ली है। कोई नेता कुछ नहीं कहना चाहता। बताया जाता है कि इस संबंध में भोपाल भी शिकायत पहुंची है और स्थानीय संगठन से जानकारी भी मांगी गई है। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी दस्तक को कांग्रेस से बाहर करने का निर्णय ले सकती है।


खजराना में रहने वाली एक महिला ने पूर्व पार्षद दस्तक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बच्चों के अपहरण को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया है कि सैलून डलवाने और बाद में उक्त महिला से शादी करने के नाम पर वह उसका दैहिक शोषण करता रहा। चूंकि दस्तक कांग्रेस से लगातार पार्षद रहा है, लेकिन उसे इस बार कांग्रेस ने टिकट नहीं देकर उसकी पत्नी को वार्ड नंबर 8 से उतारा था जो भाजपा की नीता शर्मा केा हराकर जीत गई।

दस्तक मामले में भोपाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी स्थानीय इकाई से जानकारी मांगी थी। हालांकि खुलकर कोई भी कांग्रेस नेता बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस मामले में कठोर निर्णय लेगी और दस्तक को कांग्रेस की सदस्यता से बाहर कर सकती है। संभवत: आज या कल में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ निर्णय ले सकते हैं।

Share:

Next Post

INDORE: लक्ष्मीबाई नगर बनेगा नया रेलवे स्टेशन

Thu Sep 22 , 2022
नए प्लेटफार्म और भवन बनेगा, लंबी दूरी की यात्री ट्रेनें भी यहीं से संचालित होंगी इंदौर। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को रेलवे द्वारा नया स्टेशन बनाया जाएगा। यहां यात्री सुविधा के लिए नए भवन से लेकर नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। इसके बाद यहां से लंबी दूरी की ट्रेनें शुरू हो सकेंगी। इसे लेकर आज सांसद शंकर […]