इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जामनगर से सुबह पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर

 

इंदौर में आज से ऑक्सीजन की सप्लाय सुधरेगी, स्थानीय प्लांटों से भी मिल रहे हैं सिलेंडर, विजयवर्गीय ने भी करवाई 600 की जुगाड़, भिलाई से शाम को आएगा
इंदौर। एक तरफ जहां मरीजों (Patients) को अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती करवाने, उसके बाद इंजेक्शन और साथ में ऑक्सीजन (Oxygen) की मारामारी चल रही है। दो दिन से प्रशासन ऑक्सीजन की सप्लाय बेहतर करने के प्रयासों में ही जुटा रहा, जिसका परिणाम यह रहा कि गुजरात और भिलाई से ऑक्सीजन के टैंकर मिलने लगे। आज सुबह जाम नगर (Jamnagar) से एक टैंकर (Tanker) इंदौर पहुंचा, तो शाम तक भिलाई से भी दूसरा टैंकर आ जाएगा। इंदौर-पीथमपुर के स्थानीय प्लांटों से भी सिलेंडर भरवाए जा रहे हैं, तो भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर 600 सिलेंडर उपलब्ध करवाने का दावा किया।


प्रशासन (Administration) की सबसे बड़ी चिंता ऑक्सीजन सप्लाय को सुचारू रखना है, क्योंकि अधिकांश अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने की स्थिति आ गई। यहां तक कि बड़े अस्पतालों में भी एक या दो दिन की ऑक्सीजन ही बची है। दरअसल महाराष्ट्र और गुजरात सरकारों ने अपने यहां मौजूद ऑक्सीजन प्लांट संचालकों को यह निर्देश दे दिए कि राज्य में ही ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए और बाहर ना भेजें, जिसके चलते इंदौर में जो महाराष्ट्र-गुजरात (Maharashtra-Gujarat) से ऑक्सीजन औद्योगिक और चिकित्सकीय उपयोग के लिए आती थी, वह बंद हो गई, जिसके चलते कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने इन राज्यों के संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और मुख्यमंत्री ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और उनके द्वारा भी संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की जा रही है, जिसका एक फायदा यह हुआ कि कल जाम नगर से एक टैंकर रवाना हुआ और रातभर इंदौर के अधिकारी उसकी ट्रैकिंग भी करते रहे। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर (Dr. Abhay Bedekar)  के मुताबिक एक टैंकर इंदौर पहुंच गया, वहीं दूसरा टैंकर भिलाई से रवाना हुआ है जो शाम तक पहुंच जाएगा। जाम नगर से आए 30 टन लिक्विड ऑक्सीजन है, जिसके चलते आज से ऑक्सीजन की सप्लाय में सुधार होगा, क्योंकि कई गंभीर कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन ही सबसे बड़ी प्राण वायु और औषधि भी है। यही कारण है कि शहर के कई छोटे अस्पतालों में गंभीर मरीजों को भर्ती नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि ऑक्सीजन का टोटा है। वहीं इंदौर-पीथमपुर के प्लांटों से भी सिलेंडर (Cylinder) भरवाए जा रहे हैं। परसों भी मित्तल इंडस्ट्रीज से 300 सिलेंडर भरवाकर इंदौर भिजवाए। वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उन्होंने अपने उद्योगपति मित्र संजय अग्रवाल से 600 ऑक्सीजन सिलेंडर नि:शुल्क उपलब्ध करवाए हैं। वही रेमडेसीवर (Remedcivir) इंजेक्शन की व्यवस्था के संबंध में भी वे जिम्मेदारों से चर्चा कर रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी कि ये 600 ऑक्सीजन सिलेंडर (Cylinder) इंदौर को किस तरह उपलब्ध हुए हैं..? हालांकि इससे बड़ी राहत भी मिलेगी। वहीं विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि इंदौर मेरा शहर है और यहां के लोगों की तकलीफ में मैं हरसंभव खड़ा रहा हूं। उन्होंने शहर के बिगड़ते हालातों पर भी चिंता जाहिर की है और लॉकडाउन सहित अन्य आवश्यक निर्णय लेने की बात भी अपने ट्वीट में कही है।

Share:

Next Post

Gionee M3 स्मार्टफोन कई आकर्षक फीचर्स के साथ लांच, इतनी है कीमत

Thu Apr 8 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Gionee ने अपने नये व आकर्षक Gionee M3 स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ चीन में लांच कर दिया गया है । फिलहाल इस स्‍मार्टफोन को भारत में कब लांच होगा इसकी जानकारी नही मिली है। फोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रीन, स्काई और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के […]