जिले की खबरें भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

छिंदवाड़ा के कांग्रेसी महापौर: 30 की उम्र में बेटा बना महापौर, मां करती हैं आंगनवाड़ी में काम, पिता गरीब किसान

भोपाल। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के चुने गए महापौर विक्रम आहाके (Mayor Vikram Ahake) सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। इसकी वजह यह है कि गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले विक्रम महज 30 साल की उम्र में ही शहर के प्रथम नागरिक बन गए। छिंदवाड़ा के राजाखोह गांव में विक्रम के पिता नरेश जहां खेती करते हैं, वहीं मां निर्मला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। विक्रम ने ग्रेजुएशन किया है, लेकिन खेती-किसानी उनका मुख्य पेशा रहा है। विक्रम ने भाजपा के अनंत धुर्वे को 3786 मतों से हराया।

विक्रम आहाके छिंदवाड़ा जिले के राजाखोह गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता नरेश आहाके किसान हैं और मां निर्मला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। विक्रम महज 30 साल की उम्र के छिंदवाड़ा के पहले महापौर होंगे। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाले विक्रम ने ग्रेजुएशन किया है और खेती-किसानी उनका मुख्य पेशा रहा है। अब तक विक्रम आहाके कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष थे।

दरअसल, छिंदवाड़ा को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister of the state Kamal Nath) का गढ़ कहा जाता है और एक लंबे अंतराल के बाद छिंदवाड़ा महापौर पद पर कांग्रेस ने एक बड़ी जीत दर्ज की है। कांग्रेस की यह 18 साल बाद जीत हुई है।

18 साल के वनवास खत्म: विक्रम

विजयी कांग्रेस प्रत्याशी का विक्रम आहाके का कहना है कि यह जीत छिंदवाड़ा की जनता की जीत है। कमलनाथ जी और नकुलनाथ जी के नाम पर विश्वास जताया है। मैं छिंदवाड़ा की समस्त जनता का ह्रदय आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने कांग्रेस के 18 साल के वनवास को जीत में तब्दील कर दिया।

Share:

Next Post

चुटकियों में फोन चार्ज कर देंगे ये वायरलेस चार्जर, खासियत जानकर नहीं होगा यकीन

Mon Jul 18 , 2022
नई दिल्ली। अब कंपनियां फ्लैगशिप फोन्स के साथ भी Charging Adapter नहीं दे रही हैं। ऐसे में यूजर्स को बाहर से चार्जिंग एडप्टर खरीदना पड़ता है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको एक नए वायरलेस चार्जर के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही आप इस चार्जर […]