देश मध्‍यप्रदेश

कांग्रेस के गद्दारों ने निर्दलीय और भाजपा का साथ देकर कांग्रेस को हराया : मोरवाल

उज्जैन (ujjain) । ओंकारलीला गार्डन (Omkarlila Garden) पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Block Congress Committee) बड़नगर, इंगोरिया, खरसौदकलां व समस्त कांग्रेस संगठनों द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए मोरवाल (Morwal) ने कहा कि कांग्रेस के वफादार व ईमानदार कार्यकर्ताओं ने तन, मन, धन से कांग्रेस को जिताने के लिए दिन रात मेहनत की। किंतु कांग्रेस के गद्दारों ने निर्दलीय व भाजपा का साथ देकर कांग्रेस को हरा दिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हताश व निराश होने की जरूरत नहीं है, मैं हमेशा जी जान से कंधे से कंधा मिलाकर कार्यकर्ताओं के साथ रहूंगा। आगामी मंडी, जनपद, चुनाव में यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं में से ही चुनाव लड़ाया जाएगा। आभार बैठक में उपस्थित वक्ताओं व कार्यकर्ताओं ने एक सुर में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों व ईवीएम पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी को हराने के लिये जिम्मेदार ठहराया।


बैठक में शामिल रहे ये लोग
बैठक को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीशचंद ओझा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मोहनसिंह पलदूना, चुनाव संचालक संजय मल्होत्रा, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष राधेश्याम मुण्डेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, हेमंत उपाध्याय, डॉ. नरेन्द्रसिंह राठौर, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पन्नालाल पटेल, रामलाल माली, मनोहरलाल शर्मा, दिनेश सनोलिया, प्रेमचंद द्वितीय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण बिलाला, अश्विन यादव, जनपद सदस्य प्रहलादसिंहेे देवडा, अशोक जादव, राधेश्याम परमार आदि ने संबोधित किया।

ईवीएम के कारण जीता भाजपा प्रत्याशी
मोरवाल ने कहा कि जिस गांंव में माली समाज बाहुल्य है। वहां ईवीएम मशीन में गडबड़ी के चलते भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले। बैठक में कांग्रेस के गद्दारों को पार्टी से बाहर निकालने की बात भी कही।

Share:

Next Post

J&K से अनुच्छेद 370 हटाने का केंद्र का फैसला बरकरार: सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Mon Dec 11 , 2023
नई दिल्ली। देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायधीशों की पीठ ने सुबह 11 बजे ही इस मामले में फैसला पढ़ना शुरू किया। इस पीठ में सीजेआई के अलावा, जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत हैं। गौरतलब है कि सितंबर माह में लगातार 16 दिनों तक सभी […]