बड़ी खबर

गुजरात की हार से कांग्रेस को निश्चित ही सबक लेना चाहिए – पी चिदंबरम


नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress Leader) पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने रविवार को कहा कि गुजरात की हार से (From Gujarat Defeat) कांग्रेस (Congress) को निश्चित ही सबक लेना चाहिए (Must Learn Lesson) । उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि कांग्रेस को गुजरात से ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं। एक सामान्य नियम के रूप में मेरा मानना ​​है कि हर चुनाव में पार्टी को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए और सभी उपलब्ध संसाधनों (मानव, सामग्री और डिजिटल) को युद्ध में झोंक देना चाहिए।”


उन्होंने कहा कि कड़े मुकाबले वाले चुनाव में साइलेंट अभियान जैसी कोई चीज नहीं होती है। समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में खेल बिगाड़ दिया, जैसा कि पहले गोवा और उत्तराखंड में किया था। पी चिदंबरम ने कहा, “हालांकि गुजरात में आप ने बिगाड़ने वाली भूमिका निभाई, जैसा कि पहले गोवा और उत्तराखंड में किया था। आप ने गुजरात में 33 सीटों पर कांग्रेस की संभावना पर पानी फेर दिया। मुझे नहीं लगता कि हरियाणा और पंजाब को छोड़कर आप की दिल्ली के बाहर ज्यादा अपील है। जैसे-जैसे आप दिल्ली से आगे की यात्रा करेगी, वह पाएगी कि उसका आकर्षण कम होता जा रहा है।” बता दें कि गुजरात में कांग्रेस के 42 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

उन्होंने गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा और दिल्ली नगर निगम के हालिया चुनावों पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस तथ्य पर विचार करना चाहिए कि भाजपा तीनों जगह सत्ता में थी लेकिन दो में हार गई। उन्होंने कहा, ‘यह बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका है। गुजरात में बीजेपी जीत गई लेकिन इस तथ्य को बीजेपी नहीं छिपा सकती कि हिमाचल प्रदेश और एमसीडी में निर्णायक रूप से वह हार गई थी।

पी चिदंबरम ने कहा, कांग्रेस 2024 के आम चुनावों के लिए वह “ध्रुव” बनने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है जिसके चारों ओर एक गैर-भाजपा मोर्चा बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की हरियाणा और पंजाब को छोड़कर दिल्ली के बाहर ज्यादा अपील नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस और एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी ने निर्णायक अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में वोटों का कुल अंतर छोटा हो सकता है, लेकिन यह राज्यव्यापी राष्ट्रपति चुनाव की तरह नहीं था। यह निर्वाचन क्षेत्रवार चुनाव था और हमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में अंतर देखना होगा। कांग्रेस द्वारा जीते गए 40 निर्वाचन क्षेत्रों में से कई में मार्जिन बहुत बड़ा था।”

Share:

Next Post

जानिए कब तक होगा इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन

Sun Dec 11 , 2022
इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले प्रदेश सरकार (state government) इंदौर (Indore) में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन (trial run of metro train) हर हाल में चाहती है। काम समय पर हो, इसके लिए उन्होंने शहर के पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह (former collector manish singh) को मेट्रो […]