देश

संसद सत्र के लिए कांग्रेस ने तैयार की रणनीति, खडग़े ही रहेंगे नेता प्रतिपक्ष

  • भाजपा के 17 विधेयकों में से तीन का विरोध करेगी कांग्रेस…किया ऐलान

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस सदन में तीन मुद्दों पर प्रमुख रूप से बहस की मांग करेगी। साथ ही कांग्रेस ने 17 विधेयकों में से 3 का विरोध करने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ही नेता प्रतिपक्ष रहेंगे।


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चीन से सटी नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव, अर्थव्यवस्था के खराब हालात और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता पर सरकार के हस्तक्षेप के मुद्दे पर कांग्रेस सदन में बहस की मांग करेगी। जयराम ने कहा कि चीन से लगी सीमा पर 22 महीने से तनाव है, लेकिन संसद में इस मुद्दे पर बहस नहीं हुई। साथ ही कांग्रेस ने मोरबी पुल हादसे व कश्मीरी पंडितों की हत्या जैसे कई मुद्दों पर चर्चा का फैसला किया। उधर कांग्रेस ने साफ कर दिया कि आगामी संसद सत्र में खडग़े नेता विपक्ष के पद पर बने रहेंगे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के दौरान एक व्यक्ति-एक पद के नियम के तहत खडग़े ने नेता विपक्ष के पद से अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को सौंप दिया था।

Share:

Next Post

जयमाल के दौरान बेहोश होकर गिरी दुल्हन, हार्ट अटैक से मौत, मातम में बदलीं खुशियां

Sun Dec 4 , 2022
मलिहाबाद। मलिहाबाद में एक घर में शादी की खुशियां कुछ ही देर में मातम में बदल गईं जब दुल्हन की जयमाला स्टेज पर अचानक मौत हो गई। दरवाजे पर बरात आई तो खुशी में महिलाओं ने स्वागत गीत गाए। शुक्रवार की रात गांव भदवना निवासी राजपाल की बेटी शिवांगी की शादी थी। बारात लखनऊ के […]